‘दरबार’: रजनीकांत से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे बॉलीवुड के अन्ना, ‘पैलवान’ से किया है डेब्यू

By: Geeta Fri, 24 May 2019 5:16:34

‘दरबार’: रजनीकांत से दो-दो हाथ करते नजर आएंगे बॉलीवुड के अन्ना, ‘पैलवान’ से किया है डेब्यू

बॉलीवुड में अन्ना के नाम से ख्यात अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) इन दिनों दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने किच्चा सुदीप की फिल्म ‘पैलवान’ से अपनी एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके जानकारी दी थी कि वे कन्नड़ फिल्म में काम कर रहे हैं और अब दूसरी खबर आ रही है कि उन्हें रजनीकांत स्टारर फिल्म ‘दरबार’ में भी बतौर खलनायक साइन किया गया है। इस फिल्म में सुनील शेट्टी प्रतीक बब्बर के पिता का किरदार अदा करेंगे।

मुंबई मिरर की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के अन्ना सुनील शेट्टी फिल्म ‘दरबार’ में खलनायक की भूमिका निभाते दिखेंगे। गौरतलब है कि बतौर खलनायक सुनील शेट्टी 15 वर्ष पूर्व शाहरुख खान अभिनीत ‘मैं हूँ ना’ में नजर आए थे। इस फिल्म का निर्देशक फराह खान ने किया था। इस फिल्म के बाद वे कभी किसी फिल्म में बतौर खलनायक नजर नहीं आए।

sunil shetty,rajinikanth,villain,darbar,businessman,source,ar murugadoss,mumbai,Shah Rukh Khan,sudeep,mohanlal,kannada,Akshay Kumar,paresh rawal,priyadarshan ,सुनील शेट्टी,दरबार,रजनीकांत,दक्षिण भारतीय

रिपोर्ट में बताया गया है कि, ‘सुनील शेट्टी फिल्म में एक कॉरपोरेट जाइंट का किरदार निभाते दिखेंगे, जिनका सामना रजनीकांत से होगा। सुनील शेट्टी दरबार की टीम को सेकेंड शेड्यूल से ज्वाइन करेंगे।’ ‘दरबार’ का शूट इस साल अगस्त में पूरा हो जाएगा। फिल्म में रजनीकांत के किरदार की एक बैक स्टोरी भी होगी, जो फिल्म की कहानी को और भी मजेदार बना देगी। फिल्म के क्लाइमेक्स को निर्माता बहुत बड़े स्तर पर शूट कर रहे हैं। इसमें दर्शकों को रजनीकांत और सुनील शेट्टी की जबरदस्त फाइट देखने को मिलेगी।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com