. . .और अब राजामौली की नजर ‘आलिया’ पर, क्या करेंगी उनकी फिल्म

By: Geeta Tue, 29 Jan 2019 3:43:39

. . .और अब राजामौली की नजर ‘आलिया’ पर, क्या करेंगी उनकी फिल्म

बीते दिनों समाचार आ रहे थे कि निर्देशक एस.एस. राजामौली अपनी अगली फिल्म ‘आरआरआर’ के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा को लेना चाहते हैं। समाचारों में बताया गया था कि परिणीति ने इतनी ज्यादा फीस बताई कि शायद ही राजामौली उन्हें अपनी फिल्म में कास्ट करें। अभी इन समाचारों की सुर्खियाँ मिटी भी नहीं थी कि अब समाचार आ रहे हैं राजामौली की नजर अपनी इस भारी भरकम बजट से बनने वाली फिल्म के लिए आलिया भट्ट पर है। वे चाहते हैं कि आलिया उनकी फिल्म में नजर आएं।

राजामौली की फिल्म दो नायकों के कथानक पर आधारित है जिन्हें रामचरण तेजा और जूनियर एन.टी.आर. अभिनीत कर रहे हैं। आलिया भट्ट से राजामौली ने करण जौहर द्वारा सम्पर्क किया है। करण जौहर ‘ट्रिपल आर’ से सह निर्माता के तौर पर जुड़े हुए हैं। करण जौहर ने राजामौली की पिछली दो फिल्मों बाहुबली व बाहुबली-2 को हिन्दी में पेश किया था। इसी के चलते अब वे उनकी ट्रिपल आर के साथ बतौर सह निर्माता जुड़े हैं। बताया जा रहा है कि राजामौली की यह फिल्म 300 करोड़ के भारी बजट में बनाई जा रही है।

rrr,ss rajamouli,alia bhatt,entertainment news ,राजामौली, आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, आरआरआर

आलिया भट्ट के इस फिल्म से जुडऩे की संभावना करण जौहर के कारण ही बढ़ गई हैं। करण जौहर आलिया भट्ट के मेंटर हैं और वे आलिया को अपने बैनर की हर बड़ी फिल्म में लेते आए हैं। आलिया भट्ट करण जौहर को ‘ना’ कभी नहीं कहती हैं। ऐसे में पूरी संभावना है कि वे राजामौली के साथ काम करती नजर आएं। यदि आलिया को तारीखों की समस्या नहीं हुई तो वे इस फिल्म में एनटीआर या रामचरण के साथ रोमांस करती नजर आ सकती हैं। दूसरी नायिका के तौर पर किआरा आडवाणी को लेने का मानस बन रहा है। बताया जा रहा है कि उनसे भी सम्पर्क किया गया है लेकिन अभी तक कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com