बेहतरीन, लाजवाब, बेमिसाल और प्रस्तुतीकरण में अव्वल 'पोरस'

By: Priyanka Maheshwari Sun, 31 Dec 2017 1:36:25

बेहतरीन, लाजवाब, बेमिसाल और प्रस्तुतीकरण में अव्वल 'पोरस'

टीवी पर इन दिनों इतने चैनल चल रहे हैं जिनके नाम तक दर्शकों को याद नहीं हैं। इन चैनलों में कुछेक चैनल - सोनी, स्टार, जी, एण्ड पिक्चर ही ऐसे हैं जिनके कार्यक्रमों को सर्वाधिक देखा और सराहा जाता है। पिछले एक माह से सोनी टीवी पर एक ऐसा ऐतिहासिक धारावाहिक दिखाया जा रहा है, जिसके बारे में आज की पीढ़ी तो क्या हमारी पीढ़ी को ज्यादा कुछ मालूम नहीं है। यह ऐतिहासिक धारावाहिक 'पोरस' है जिसका प्रसारण प्राइम टाइम में रात 8.30 से 9.30 तक सोनी टीवी पर हो रहा है।

sony tv serial,porus,entertainment ,सोनी टीवी,पोरस

पोरस टीवी की दुनिया का पहला ऐसा धारावाहिक है जिसके निर्माण में 120 करोड़ की भारी-भरकम राशि लगी है। इस शो की शूटिंग न सिर्फ भारत में अपितु थाइलैण्ड में भी की गई है, जहाँ पर इसके लिए एक विशेष सैट तैयार किया गया। अब तक टीवी पर कई बड़े पौराणिक धारावाहिकों का प्रसारण हो चुका है और हो रहा है लेकिन उनमें कोई भी ऐसा नहीं है जिस पर इतनी बड़ी राशि दांव पर लगाई गई हो।

sony tv serial,porus,entertainment ,सोनी टीवी,पोरस

अब तक के प्रसारित एपिसोड्स से 'पोरस' ने दर्शकों में अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज करवाने में सफलता प्राप्त की है। इस शो का दर्शकों को अब बेसब्री से इंतजार रहता है। दर्शकों को एकतरफ जहाँ इस शो के सैट्स, किरदारों के परिधान, कथा का प्रस्तुतीकरण पसन्द आया है, वहीं दूसरी ओर इसके संवादों और अभिनेता-अभिनेत्रियों के अभिनय ने दर्शकों पर खासी छाप छोडऩे में सफलता प्राप्त की है। खूबसूरत छायांकन और पाश्र्व संगीत इसमें चार चांद लगाते हैं। धारावाहिक के निर्देशक सुनील कुमार तिवारी ने इसे बेवजह लम्बा नहीं खींचा है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com