दबंग-3 सोनाक्षी सिन्हा के लिए घर वापसी जैसी, होगी बम्पर हिट

By: Geeta Mon, 21 Jan 2019 3:08:16

दबंग-3 सोनाक्षी सिन्हा के लिए घर वापसी जैसी, होगी बम्पर हिट

पिछले दो सप्ताह से बॉलीवुड के गलियारों में सलमान खान की सफल फ्रेंचाइजी दबंग के तीसरे भाग की चर्चा हो रही है। इस फिल्म में इस बार दक्षिण भारत के सुप्रसिद्ध सितारे किच्चा सुदीप बतौर खलनायक नजर आएंगे। वहीं दूसरी ओर पिछली दो फिल्मों की तरह सलमान खान के साथ सोनाक्षी सिन्हा नजर आएंगी।
आगामी अप्रैल-मई माह में शुरू होने वाली इस फिल्म के बारे में सोनाक्षी सिन्हा का कहना है कि उनके लिए इस फिल्म की शूटिंग शुरू करना घर वापसी जैसा होगा क्योंकि इसी फ्रेंचाइजी की फिल्म ‘दबंग’ से वर्ष 2010 में उन्होंने अपना करियर शुरू किया था। सोनाक्षी सिन्हा ने यह बात मीडिया से ‘बधाई हो’ की सक्सेस पार्टी में कही।

sonakshi sinha,dabangg 3,Salman Khan,entertainment news ,दबंग-3, सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान

फिल्म की शूटिंग का जिक्र करते हुए सोनाक्षी ने कहा, ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं। ‘दबंग’ और ‘दबंग-2’ के बाद हमने लम्बा गैप लिया। अब हम दबंग-3 की शूटिंग शुरू करेंगे। मैंने दबंग से अपने फिल्मी सफर की शुरूआत की थी, तो मेरे लिए यह घर वापसी जैसा है और इसलिए मैं बहुत रोमांचित हूं।

फिल्म ‘दबंग-3’ का निर्माण अरबाज खान और निर्देशन प्रभुदेवा कर रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी की पिछली दो फिल्मों का निर्देशन अभिनव कश्यप और अरबाज खान ने किया था। प्रभु देवा ने सलमान खान को लेकर वांटेड का निर्माण किया था, जिसने सलमान खान के असफल करियर में वो गति प्रदान की जो आज तक रुकी नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com