अफवाहों पर लगा विराम आखिर इस फिल्म में नहीं करेगी सोफिया आइटम नंबर

By: Priyanka Maheshwari Thu, 31 Aug 2017 12:58:20

अफवाहों पर लगा विराम आखिर इस फिल्म में नहीं करेगी सोफिया आइटम नंबर

मॉडल से नन बनीं सोफिया हयात ने उन अफवाहों का खंडन किया है, जिसमें कहा गया है कि आगामी फिल्म 'अक्सर 2' में वह आइटम गीत कर रही हैं। उन्होंने कहा है कि वह इस फिल्म में कोई आइटम गीत नहीं कर रही हैं। सोफिया ने कहा, "इस (गीत) के बारे में अफवाहें हैं। मेरे दोस्त मुझसे इस बारे में पूछ रहे हैं। अगर निर्माता मुझसे इसके लिए कहते हैं तो मैं जरूर करना पसंद करूंगी। मैं आइटम नंबर के लिए उत्सुक हूं, क्योंकि मैंने पहले कोई आइटम नंबर नहीं किया है।"

इस सस्पेंस थ्रिलर में गौतम रोडे, जरीन खान और अभिनव शुक्ला जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

अनंत महादेवन द्वारा निर्देशित फिल्म छह अक्टूबर को रिलीज होगी।

sofia hayat,aksar2,bollywood,bollywood gossips ,अक्सर 2,सोफिया हयात

फिल्म के बारे में महादेवन ने कहा, "सस्पेंस और रहस्य को किसी कहानी में बारीकी से बुनने की आवश्यकता होती है। किरदारों और परिस्थितियों की अनिश्चितता दर्शकों को बांध कर रखती है, और दर्शक इस बात का अनुमान लगाते रहते हैं कि आगे क्या होने वाला है।"

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com