सिंगर पपॉन का KISS मामला गरमाया, रवीना टंडन, फराह खान ने बोली यह बात
By: Priyanka Maheshwari Sat, 24 Feb 2018 1:50:50
नाबालिग कंटेस्टेंट को जबरन किस करने के विवाद में फंसे सिंगर पपॉन की मुश्किले बढ़ सकती है। दरअसल महाराष्ट्र महिला और बाल विकास मंत्रालय ने इस मामले का संज्ञान ले लिया है। वहीं, सिंगर के दबाव में आकर नाबालिग कंटेस्टेंट ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। शुक्रवार को पपॉन ने पूरे मामले में सफाई देते हुए टि्वटर पर एक लंबा-चौड़ा लेटर जारी किया था। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के वकील ने पॉपन के खिलाफ POCSO एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। वही अब इस विवाद में बॉलीवुड सितारे भी अपना बयान देने लगें है हाल ही में एक्ट्रेस रवीना टंडन ने साफ कह दिया है कि पापोन को अरेस्ट किया जाना चाहिए। रवीना ने अपने ट्वीट में साफ कहा है कि सिंगर पपॉन को अरेस्ट किया जाए। रवीना ने लिखा कि' यह हरकत शर्मनाक और घृणित हैं, पपॉन को जल्द से जल्द अरेस्ट किया जाना चाहिए, रवीना ने यह बात भी कही कि कंटेस्टेंट के माता-पिता पर पापोन को बचाने के लिए दवाब डाला जा रहा है।'
वही रवीना के साथ-साथ डायरेक्टर और कोरियोग्राफर फराह खान ने कहा- पपॉन एक अच्छे शख्स हैं, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि जब मैंने ये वीडियो देखा तो मैं अनकंफर्टेबल फील कर रही थी। यदि ऐसा मेरी बेटी के साथ किया होता तो मुझे ये पसंद नहीं आता। इस घटना के बाद जब आप उस लड़की का रिएक्शन देखें तो लड़की बिल्कुल भी कंफर्टेबल नहीं थी। वहीं, लोगों को दूसरे बच्चों को छूना नहीं चाहिए।
मुंबई पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश
नाबालिग बच्ची ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा- हम फेसबुक में लाइव आए थे। हम मस्ती कर रहे थे। पपॉन सर ने एक बच्ची की तरह किस किया। ये गलत मतलब नहीं है। इससे पहले बच्ची के पिता ने बयान दिया था कि पपॉन मेरी बच्ची के मेंटर और गार्जियन हैं। पपॉन उसके करियर को बेहतर बनाने के लिए काफी कुछ कर रहे हैं। सामने आए वीडियो में शो हुई चीजें जान बूझकर नहीं की गई हैं। इसलिए वीडियो को ज्यादा न फैलाएं। वहीं, महाराष्ट्र की राज्य मंत्री विद्या ठाकुर ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिया कि वो पूरे मामले की जांच करें।
Disgusting! Shameful!Perverse! This man Papon should be arrested ! The girls parents succumbing to pressure ! The explanations given are ridiculous! Haven’t felt such anger and shame to see this happen and some on tv debates actually defending the act !
— Raveena Tandon (@TandonRaveena) February 23, 2018