खुशखबरी !!! फिर से आ रहा है साराभाई वर्सेज़ साराभाई
By: Kratika Wed, 15 Mar 2017 2:48:21
` साराभाई
वर्सेज़ साराभाई ` के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आ रही हैं। स्टार वन
पर प्रसारित होने वाला यह शो फिर से वेब सिरीज़ के रूप में बनाया जा रहा
है।
साल 2004 से 2006 के चला यह शो देवेन भोजाजी ने
डायरेक्ट किया था। दर्शकों के बीच में अपनी अलग पहचान बनाने वाले इस शो
ने लोगो को खूब गुदगुदाया।
सूत्रों के अनुसार
शो के प्रोड्यूसर ने खुद बताया कि शो की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और
बहुत जल्द ही इसे फाइनल करके वेब सिरीज़ के रूप में लाया जाएगा। इस शो के
कलाकारों में सतीश शाह , रत्ना पाठक , सुमीत राघवन , रुपा गांगुली , राजेश
कुमार ,देवेन भोजाजी , अरविन्द वैद्य और रीता भादुड़ी थी। आशा है ये शो जल्द ही प्रसारित हो ताकि आप हम सब इसका मजा ले सकें।