वेब के लिए ललचाए सलमान खान, अमेजन प्राइम के लिए बनाएंगे वेब शो!

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 2:30:24

वेब के लिए ललचाए सलमान खान, अमेजन प्राइम के लिए बनाएंगे वेब शो!

पिछले कई दिनों से अपनी फिल्म ‘भारत’ की शूटिंग में व्यस्त चल रहे सलमान खान को लेकर बॉलीवुड के गलियारों में एक नई चर्चा हो रही है। इस चर्चा में कहा जा रहा है कि सलमान खान का मन अब वेब सीरीज की ओर ललचा रहा है, ऐसे में वे जल्द ही इस क्षेत्र में भी अपने कदम रखने का मानस बना रहे हैं। फिल्मों में अभिनय, निर्माण और पटकथाकार के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले सलमान खान जल्द ही इस क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।

इस मामले में ताजा खबर यह है कि वे अमेजन प्राइम के साथ बातचीत कर रहे हैं और उनके लिए एक वेब सीरीज का निर्माण करेंगे। सलमान खान के वेब शो बनाने की जानकारी की पुष्टि उनके मैनेजर जोर्डी पटेल ने की है। उन्होंने कहा है, ‘हम इस बारे में बातचीत कर रहे हैं लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है।’
इस बीच यह भी चर्चा है कि सलमान एक थ्रिलर वेब शो के लिए मनीषा कोईराला और जावेद जाफरी के साथ बातचीत कर रहे थे। खान के बारे में यह भी खबर थी कि वे अमेरिका की टेलीविजन सीरीज, ‘द ब्लैकलिस्ट’ को वेब के लिए रीमेक करने की योजना बना रहे हैं। इस बारे में कहा गया था कि सलमान ने इसके लिए अपने पुराने दोस्त सैफ अली खान से सम्पर्क किया था। सैफ इसमें मुख्य रोल निभाने वाले थे।

Salman Khan,show,amazon prime,entertainment news ,सलमान खान, अभिनय, निर्माण, पटकथाकार, थ्रिलर वेब शो,अमेजन प्राइम

हालांकि सलमान खान के वेब शो को लेकर अभी तक किसी प्रकार की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। न तो स्वयं सलमान खान ने इस प्रकार की किसी खबर का समर्थन किया है न ही उनके किसी निकट के मित्र या पारिवारिक सदस्य ने इस बारे में कोई बात की है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com