सलमान की एनजीओ Being human पर मंडराया खतरा, बीएमसी ने किया ब्‍लैकलिस्‍ट!

By: Priyanka Maheshwari Fri, 16 Feb 2018 12:21:22

सलमान की एनजीओ Being human पर मंडराया खतरा, बीएमसी ने किया ब्‍लैकलिस्‍ट!

सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन को हाल ही में मुसीबत का सामना करना पड़ा है। दरअसल में सलमान खान के एनजीओ 'बीईंग ह्यूमन' ने साल 2016 में बीएमसी के साथ मिलकर डायलिसिस सेंटर बनाने की घोषणा की थी। लेकिन अब एनजीओ द्वारा यह काम पूरा न किए जाने पर खबर है कि बीइंग ह्यूमन को ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक सलमान का एनजीओ वादों को पूरी तरह से निभाने में असफल रहा है और इस वजह से एनजीओ को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया गया है। एडिशनल म्यूनिसिपल कमिश्नर ईडेज कुंदन ने भी इस खबर को सही करार दिया है।

डायलिसिस सेंटर में लगानी थी मशीनें

डायलिसिस लिए बीएमसी ने करीब 350 रुपये इलाज की फीस तय की थी। इसके बाद बीइंग ह्यूमन एनजीओ ने 339.50 रुपये में डायलिसिस सेवा देने का फैसला किया था। सलमान के एनजीओ ने मुंबई के बांद्रा में 24 डायलिसिस मशीनें लगाने की बात कही थी, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो पाया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एक अन्‍य बीएमसी अधिकारी ने कहा है कि सलमान खान के एनजीओ बीइंग ह्यूमन को बैंक गैरंटी से लेकर सभी तरह की इजाजत दी जा चुकी थी। लेकिन सारी इजाजत मिलने के बाद भी यह सेंटर शुरू नहीं हो पाए हैं। इसके साथ ही बीएमसी ने एनजीओ को ब्‍लैक लिस्‍ट करने की पहले से ही चेतावनी दी थी।

वहीं दूसरी तरफ बीइंग ह्यूमन की तरफ से सामने आ रहे बयान में दूसरी कहानी कही जा रही है। उनका कहना है कि कुछ जरूरी आवश्यकताएं पूरा करने में सिविक बॉडी असफल रही है। बीइंग ह्यूमन चाहता है कि सिविक बॉडी द्वारा ये जरूरत पूरी की जाए और दोनों के बीच कॉन्ट्रेक्ट में इसे जोड़ा जाए।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com