एक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर लगाए सनसनीखेज आरोप, मां बनने वाली थीं जसलीन, कराया अबॉर्शन, मचा बवाल

By: Priyanka Maheshwari Mon, 24 Sept 2018 3:40:30

एक्ट्रेस ने अनूप जलोटा पर लगाए सनसनीखेज आरोप, मां बनने वाली थीं जसलीन, कराया अबॉर्शन, मचा बवाल

सलमान खान Salman Khan विवादों से भरे रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 12 Bigg Boss 12 में कंटेस्टेंट्स के तौर पर कई जोड़ियाँ घर के अन्दर आई है लेकिन एक जोड़ी जिसने पहले दिन से ही सुर्खियाँ बटोरना चालू कर दिया है वो है 65 साल के अनूप जलोटा Anup Jalota और उनकी जोड़ीदार जसलीन मथारू Jasleen Matharu । प्रीमियर के दौरान अनूप और जसलीन ने बताया था कि वे पिछले 3 साल से रिलेशन में हैं। इस बात को सुनकर जसलीन का पूरा परिवार हैरान है। जसलीन के पिता केसर मथारू का कहना है कि उनके घर में तो मातम छा गया है। इन दोनों के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की बाते हो रही है। लेकिन हाल ही में एक ऐसा खुलासा हुआ है जिसने सबको हिला कर रख दिया है। दरहसल, अपने न्यूड तस्वीरों से सोशल मीडिया पर तहलका मचाने वाली अनीशा सिंह शर्मा ने अनूप जलोटा पर बड़ा इल्जाम लगाया है।

Salman Khan,bigg boss 12,jasleen matharu,anup jalota,aneesha singh sharma ,सलमान खान,बिग बॉस 12,जसलीन मथारू,अनीशा सिंह शर्मा

इंडिया स्कूप्स को दिए इंटरव्यू में अनीशा ने कहा, 'अनूप मुझसे सेक्सुअल फेवर मांगते थे और बदले में टीवी पर बड़ा रोल दिलाने का वादा किया था। अनूप ने मुझको बिग बॉस में ले जाने का भरोसा भी दिलाया था।' अनीशा सिंह शर्मा ने जसलीन और अनूप जलोटा के रिश्ते पर भी बड़ा खुलासा किया है। अनीशा ने बताया है कि जसलीन पिछले साल प्रेग्नेंट हो गई थीं। उन्होंने जसलीन और जलोटा को झगड़ा करते देखा था। झगड़ा इसलिए हुआ था क्योंकि जलोटा, जसलीन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। बाद में अनीशा को यह पता चला कि जसलीन ने अबॉर्शन करा दिया। अनीशा ने ये भी खुलासा किया है कि अनूप को शक था कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं। अनीशा ने कहा 'जलोटा को लगता था कि जसलीन उन्हें धोखा दे रही हैं और उनका लंदन में कोई ब्वॉयफ्रेंड है। वहीं इस आरोप का जसलीन हमेशा से खंडन करती थीं।' जलोटा, अनीशा को अपने रिलेशन की हर बात बताते थे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि अनूप ने अनीशा को धमकी भी दी थी कि अगर ये बात किसी और से बताएगी तो उसे मार देंगे। बता दें यह पहली दफा नहीं है जब जलोटा पर आरोप लगे हों इससे पहले भी, रीना गोलन नाम की एक इज़राइली मॉडल ने आरोप लगाया था कि अनूप जलोटा ने उससे सेक्सुअल फेवर मांगा था

अनीशा द्वारा अनूप जलोटा पर लगाए गए ये आरोप बेहद ही सनसनीखेज है। अब इसमें कितनी बातें सच हैं और कितनी झूठी ये तो जांच का विषय हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com