वर्ष के मध्य में परदे पर लौटेगा ‘बिग बॉस’, सलमान खान की हीरोइन आएगी नजर

By: Geeta Wed, 29 May 2019 3:09:12

वर्ष के मध्य में परदे पर लौटेगा ‘बिग बॉस’, सलमान खान की हीरोइन आएगी नजर

पिछले कई दिनों से कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस के अगले सीजन को लेकर चर्चा हो रही है। इस बार के सीजन के लिए कहा जा रहा है कि इसमें कामनर्स का प्रवेश बंद होगा और सिर्फ सेलेब्रिटीज ही दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे। कभी सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जरीन खान के बारे में कहा जा रहा है कि वे बिग बॉस-13 में अपना जलवा बिखेरेंगी। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के अभिनेता करण पटेल भी इस सीजन बिग बॉस का हिस्सा हो सकते हैं।

Salman Khan,veer,zareen khan,bigg boss 13,reality show,tv news,salman khan new movie,bharat,inshallah,katrina kaif,alia bhatt,entertainment,bollywood ,सलमान खान,बिग बॉस 13,ज़रीन खान,बिग बॉस में ज़रीन,भारत,कैटरिना कैफ,आलिया भट्ट

खबरों के अनुसार ‘बिग बॉस 13’ 29 सितंबर से प्रसारित होना शुरू होगा। हर बार की तरह इस बार भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान इन शो को होस्ट करने वाले हैं। यह शो 15 सप्ताह तक चलेगा। 12 जनवरी, 2020 के आसपास इसका ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। बिग बॉस शो अपने फैंस के लिए हर बार कुछ नया फॉर्मेट लेकर आता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी होने वाला है। चर्चा है कि जैसे पिछली बार विचित्र जोड़ी का अलग फॉर्मेट लेकर आया गया था उसी प्रकार से इस बार की थीम हॉरर रखी जाएगी। वहीं खबर ये भी आ रही है कि इस नए सीजन में अब कॉमनर्स नहीं होंगे बल्कि केवल सेलेब्रिटी ही होंगे जो घर में मनोरंजन करेंगे। कॉमनर्स को ड्रॉप करने फैसला पिछले साल बिग बॉस 12 के फ्लॉप होने के बाद लिया गया है।

Salman Khan,veer,zareen khan,bigg boss 13,reality show,tv news,salman khan new movie,bharat,inshallah,katrina kaif,alia bhatt,entertainment,bollywood ,सलमान खान,बिग बॉस 13,ज़रीन खान,बिग बॉस में ज़रीन,भारत,कैटरिना कैफ,आलिया भट्ट

‘बिग बॉस 13’ के शूटिंग स्थल को गोरेगाँव शिफ्ट कर दिया गया है। वहाँ पर इसका सेट बनना शुरू हो गया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि सलमान खान को शूटिंग के लिए ज्यादा भागदौड़ न करनी पड़ी। गौरतलब है कि सलमान खान अगस्त माह से संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं जिसके चलते बिग बॉस के निर्माताओं ने इस बार गोरेगांव में शूट करने का निर्णयलिया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com