प्रभास ने जारी किया ‘साहो’ का दूसरा पोस्टर, एक्शन अवतार में आए नजर
By: Priyanka Maheshwari Wed, 29 May 2019 4:47:36
भूषण कुमार निर्मित और सुजीत निर्देशित प्रभास स्टारर फिल्म ‘साहो’ आगामी 15 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही है। इन दिनों इस फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम जारी है। 300 करोड़ के मेगा बजट में बनी इस फिल्म को लेकर बॉक्स ऑफिस पर बहुत सारी आशाएँ हैं। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म हिन्दी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का क्लब खोलने में सफल होगी।
सोमवार को अभिनेता प्रभास ने अपनी इस बहुप्रतीक्षित और बहुचर्चित फिल्म का दूसरा पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया। कुछ महीनों पहले इस एक्शन पैक्ड फिल्म का पहला आधिकारिक पोस्टर जारी किया गया था। फिल्म ने प्रदर्शन से पहले ही दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ा दी है। नया पोस्टर भी प्रभास के प्रशंसकों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। लोग इसकी अपने-अपने तरीके से सराहना कर रहे हैं।
एक्टर ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘हे डार्लिंग्स, मेरी फिल्म का दूसरा पोस्टरए, साहो यहां है।’ इसमें प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, मंदिरा बेदी और जैकी श्रॉफ जैसे सितारे अहम किरदारों में हैं।
इस फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि अब इसे 15 अगस्त के स्थान पर दशहरा या नवरात्र के दिनों में प्रदर्शित किया जाएगा। पहले यह इस साल 15 अगस्त को प्रदर्शित होना तय है। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है। कहा जा रहा है कि निर्माता यह कदम इसकी वीएफएक्स का काम बाकी होने की वजह से उठाने जा रहे हैं।