राजामौली की ‘आरआरआर’ का दूसरा शेड्यूल, ‘बाहुबली’ को पीछे छोडऩे का प्रयास

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 4:36:58

राजामौली की ‘आरआरआर’ का दूसरा शेड्यूल, ‘बाहुबली’ को पीछे छोडऩे का प्रयास

भारत सहित विश्व भर में अपनी फिल्म ‘बाहुबली’ से अमिट पहचान बनाने वाले निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपनी एक और महत्त्वाकांक्षी फिल्म ‘आरआरआर’ का दूसरा शूटिंग शेड्यूल शुरू कर दिया है। इस फिल्म के जरिये वे एक बार फिर से अपने पुराने नायकों जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा के साथ काम कर रहे हैं, जिनको लेकर वे पहले भी सुपर हिट फिल्में बना चुके हैं।
गत वर्ष नवम्बर में उन्होंने इस फिल्म को शुरू किया था। जिस दिन इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी उस समय दक्षिण भारतीय सिनेमा के समस्त नामी सितारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई थी। फिल्म की शूटिंग पुन: शुरू होने की सूचना डीवीवी फिल्म्स ने अपने एक ट्वीट के जरिये दी है, जिसमें उन्होंने फिल्म के क्लैप बोर्ड को साझा किया है। कहा जा रहा है कि इस फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिन्दी में एक साथ प्रदर्शित किया जाएगा। यह बहुभाषी फिल्म के रूप में बनाई जा रही है। इसे राजामौली की एक और महत्त्वाकांक्षी फिल्म के रूप में देखा जा रहा है जिससे उम्मीद की जा रही है कि यह बाहुबली के रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए एक नया आयाम स्थापित करेगी।

rrr movie,s s rajamouli,second schedule,entertainment news ,एस एस राजामौली, आरआरआर, दूसरा शेड्यूल,

इस फिल्म के निर्देशक एस.एस. राजामौली ने अपनी उसी तकनीकी टीम को पुन: अपने साथ लिया है, जिन्होंने उन्हें ‘बाहुबली’ बनाने में अपना योगदान दिया था। फिल्म की कहानी उनके पिता के.विजयेन्द्र प्रसाद ने लिखी है और संवाद साई माधव बुर्रा और मदन कार्की द्वारा लिखे गए हैं। फिल्म के सम्पादन की जिम्मेदारी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एडिटर श्रीकर प्रसाद को सौंपी गई है। कॉस्ट्यूम डिजाइनर रामा राजामौली, वीएफएक्स सुपरवाइजर वी श्रीनिवास मोहन, एमएम केरावनी का म्यूजिक, साबू सिरिल का प्रोडक्शन डिजाइन और केके सेंथिल कुमार ने फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की कमान संभाली है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com