आखिर रिचा चड्ढा ने स्वीकारा सच, इस को-स्टार को कर रही हैं डेट!

By: Priyanka Maheshwari Wed, 06 Sept 2017 11:35:22

आखिर रिचा चड्ढा ने स्वीकारा सच, इस को-स्टार को कर रही हैं डेट!

बॉलीवुड अभिनेत्री रिचा चड्ढा एकबार फिर सुर्खियों में हैं। लेकिन वे इस बार अपनी अगली फिल्म को लेकर नहीं बल्कि अपने रिलेशनशिप से चर्चाओं में आ गई है। जी हां, रिचा चड्ढा अभिनेता अली फजल को डेट कर रही हैं। अभिनेत्री रिचा चड्ढा ने इंस्टाग्राम के जरिए यह स्वीकार किया कि वह अली फजल के साथ रहने के लिए वेनिस गई हैं। रिचा पिछले एक साल से कथित तौर पर अली को डेट का रही हैं। रिचा ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार को पोस्ट किया, "मुझे तुम पर गर्व है! अली फजल! तुमने अपने दम पर यह हासिल किया है, एक बेहतरीन फिल्म में तुमने बेहतरीन काम किया है।"

richa chadha,ali fazal,bollywood,relationship,bollywood gossips,bollywood news,hindi news ,रिचा चड्ढा,अली फजल,इंस्टाग्राम,रिलेशनशिप,फुकरे रिटर्न्‍स

अली अपनी विदेशी फिल्म 'विक्टोरिया और अब्दुल' के वर्ल्ड प्रेमियर के लिए वेनिस में है। इस फिल्म में वह अंतर्राष्ट्रीय अभिनेत्री जूडी डेंच के साथ दिखेंगे। रिचा ने इंस्टग्राम पर एक सेल्फी डाली, जिसमें उन्हें अली के साथ मुस्कराते हुए देखा जा सकता है। फोटो में जूडी डेंच भी देखी जा सकती हैं। रिचा सुनहरे कपड़े पहने हुए थीं, तो वहीं अली ने काला सूट और जूते पहन रखे थे।

रिचा इन दिनों वेनिस में अपने खाली समय के दौरान खूब घूम रही हैं। उन्होंने नाकायन का लुत्फ भी लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com