खुला सूर्यवंशम का राज़, जानिये क्यों दिखाई जाती है टी वि पे बार बार
By: Kratika Mon, 22 May 2017 12:13:59
Source: ZeeNews
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'सूर्यवंशम' को रिलीज हुए आज 18 साल हो गए हैं. आज ही के दिन साल 1999 में इस फिल्म को बड़े पर्दे पर दिखाया गया था. लेकिन बड़े पर्दे पर फ्लॉप फिल्म को छोटे पर्दे पर बार-बार दिखाया जाता है. यह फिल्म टीवी पर सबसे ज्यादा बार दिखाई गई है. कह सकते हैं. अब टीवी के दर्शकों को इस फिल्म के डायलॉग भी याद हो गए होंगे.
अमिताभ भी मानते हैं कि 'सूर्यवंशम' को टीवी पर खूब दिखाया गया है. इसके 18 साल पूरे होने पर उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सूर्यवंशम' को 18 साल पूरे हो गए. गजब की कहानी है. टीवी पर भी खूब दिखाई गई. ऐसे कई लोगों से मिला हूं जो इस फिल्म को पसंद करते हैं.' इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि 'सूर्यवंशम' ग्रामीण भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म है.
टीवी पर बार-बार इस फिल्म को दिखाए जाने का कारण यह है कि चैनल ने 'सूर्यवंशम' की रिलीज के वक्त इसके प्रसारण के राइट्स 100 साल के लिए खरीद लिए थे. यही कारण है कि अमिताभ बच्चन की ये फिल्म आपको बार-बार टीवी पर दिखाई देती है.