First Look : 'हाथी मेरे साथी', कुछ इस अंदाज़ में नज़र आएगा भल्लालदेव

By: Priyanka Maheshwari Mon, 01 Jan 2018 4:12:29

First Look : 'हाथी मेरे साथी', कुछ इस अंदाज़ में नज़र आएगा भल्लालदेव

फिल्म 'बाहुबली' में भल्लादेव के किरदार से जमकर वाहवाही लूटने वाले राणा डग्गुबत्ती अपनी नई फिल्म के साथ तैयार हैं। राणा डग्गुबत्ती सुपरस्टार राजेश खन्ना की फिल्म 'हाथी मेरे साथी' के रीमेक में नजर आएंगे। 'हाथी मेरे साथी' 1971 की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्म थी। राणा डग्गुबाती की आने वाली फिल्म हाथी मेरे साथी का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया है जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। इस पोस्टर में राणा डग्गुबाती बेहद अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं और उन्हें देखकर आप वाकई फिल्म का इंतजार करेंगे। उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि 'नए साल में नई कहानी बताने को तैयार। 'हाथी मेरे साथी' में बनदेव से मिलिए'। फिल्म को तमिल डायरेक्टर प्रभु सोलोमन निर्देशित करेंगे।

पोस्टर में राणा डग्गुबत्ती हाथी के साथ पोज दे रहे हैं। इससे पहले, राणा डग्गुबत्ती ने ट्विटर पर आने वाली फिल्म का लोगो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी अगली फिल्म आ चुकी है!! 'हाथी मेरे साथी' का फर्स्ट लुक 1 जनवरी 2018 को।' बता दें, यह फिल्म हिन्दी, तेलुगू और तमिल भाषा में रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में हुई और 2018 दीवाली के मौके पर यह रिलीज होगी। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी।

rana daggubati,first look haathi mere saathi,first look ,बाहुबली,राणा डग्गुबत्ती,हाथी मेरे साथी फर्स्ट लुक

साउथ के स्टार राणा डग्गुबत्ती 2017 के शुरूआत में 'बाहुबली' में दिखे थे जो कि सुपरहिट रही। इसके अलावा 'दम मारो दम', 'डिपार्टमेंट' और 'बेबी' जैसी फिल्मों में भी वो अपना दम दिखा चुके हैं।

बहरहाल फर्स्ट लुक आने के बाद बेशक हर कोई फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पहले भी इंसान और जानवरों के रिलेशनशिप पर आधारित कई फिल्में बन चुकी हैं जो लोगों को खूब पसंद आई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com