थम गई ‘रेस’, तौरानी बंधुओं का ‘रेस-4’ के निर्माण से इंकार

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 3:04:08

थम गई ‘रेस’, तौरानी बंधुओं का ‘रेस-4’ के निर्माण से इंकार

दो सप्ताह पूर्व बॉलीवुड के गलियारों में निर्माता रमेश तौरानी की सफल फ्रेंचाइजी ‘रेस’ के अगले भाग को लेकर समाचार आ रहे थे तौरानी बंधु इस सीरीज के चौथे भाग को ‘रेस’ के पुराने खिलाड़ी सैफ अली खान के साथ बनाने जा रहे हैं। उन्होंने ‘रेस-4’ के लिए सैफ अली खान से सम्पर्क किया है और इसके साथ ही उन्होंने रेस-3 के सभी सितारों व निर्देशक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।

इन समाचारों के साथ ही कहा जा रहा था कि ‘रेस-4’ में जहाँ सैफ अली खान का पुन: प्रवेश हो रहा है, वहीं दूसरी ओर इस फिल्म के लेखन-निर्देशन की जिम्मेदारी एक बार फिर से अब्बास मस्तान को सौंपी जा रही है, जिन्होंने इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों को लिखा और निर्देशित किया था। ‘रेस’ सीरीज को अपनी तेज गति और तेजी से घूमते घटनाक्रम के लिए याद किया जाता है। रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी सलमान खान अभिनीत ‘रेस-3’ में इन सभी बातों का अभाव था, जिसके चलते इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी कामयाबी प्राप्त नहीं हुई थी। हालांकि फिल्म ने 169 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी।

race 4,ramesh taurani steps back,ramesh taurani,entertainment news ,रेस-4,निर्माता रमेश तौरानी, सैफ अली खान, सलमान खान

अब जो समाचार बॉलीवुड की फिजाओं में तैर रहा है उसके अनुसार ‘रेस’ सीरीज के निर्माता बंधु रमेश तौरानी और कुमार तौरानी ने ‘रेस-4’ को लेकर कहा है कि इस फिल्म को लेकर जो भी चर्चाएँ चल रही हैं वे मात्र अफवाहें और वे ‘रेस’ सीरीज के अगले भाग को बनाने का फिलहाल कोई इरादा नहीं रखते हैं। इन दोनों भाईयों का कहना है कि अभी तक रेस-4 के लिए कोई स्क्रिप्ट तैयार नहीं की गई है और न ही किसी पटकथा को इसके लिए लॉक किया गया है। ऐसे में कैसे करके रेस-4 बन सकती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com