दिनेश विजान की अगली हॉरर फिल्म में भी दर्शकों को हंसाएंगे राजकुमार

By: Geeta Fri, 25 Jan 2019 1:17:11

दिनेश विजान की अगली हॉरर फिल्म में भी दर्शकों को हंसाएंगे राजकुमार

निर्देशक अनुराग बसु की आगामी फिल्म की भोपाल में शूटिंग कर रहे अभिनेता राजकुमार राव को निर्माता दिनेश विजान ने अपनी अगली फिल्म के लिए कास्ट किया है। गत वर्ष राजकुमार राव के साथ ‘स्त्री’ बनाने वाले दिनेश विजान ने कुछ समय पूर्व मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि वे जल्द ही एक और हॉरर कॉमेडी फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म में एक बार फिर से राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। ‘स्त्री’ में एक साथ काम कर चुके दिनेश और राजकुमार की दूसरी फिल्म ‘मेड इन चाइना’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह इस वर्ष के मध्य तक प्रदर्शित हो जाएगी।

दोनों की साथ में यह तीसरी फिल्म होगी, जिसका टाइटल अभी तय नहीं किया गया है। इसका निर्देशन मृगदीप लांबा करेंगे जो इससे पहले फरहान अख्तर के बैनर एक्सल एंटरटेनमेंट के लिए ‘फुकरे’ सीरीज की दो फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। दिनेश विजान की इस फिल्म फुकरे फेम वरुण शर्मा भी अहम् किरदार निभाते नजर आएंगे। नायिका का चयन होना बाकी है।

producer dinesh vijan,rajkummar rao,anurag basu,horrer film,entertainment news,made in china ,बॉलीवुड,राजकुमार राव,दिनेश विजान,स्त्री

अपनी इस फिल्म के बारे में बात करते हुए दिनेश ने मीडिया को बताया कि इस फिल्म में राजकुमार एक ऐसे लोकल गुंडे का किरदार निभाएंगे जिसे एक आत्मा परेशान करती है। इस फिल्म की शूटिंग 2019 के मध्य में शुरू होगी और इसे 2020 जनवरी में प्रदर्शित किया जाएगा। राजकुमार राव के बारे में उनका कहना है कि मैं खुश हूँ कि मुझे राजकुमार जैसे टैलेंटेड एक्टर के साथ दोबारा काम करने का मौका मिल रहा है। इस फिल्म के अलावा हम जल्द ही ‘स्त्री’ के सैकंड पार्ट पर भी काम शुरू करेंगे। गत वर्ष प्रदर्शित हुई अमर कौशिक की ‘स्त्री’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कारोबार किया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 132 करोड़ की कमाई करते हुए राजकुमार राव को 100 करोड़ी क्लब में प्रवेश करवाया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com