टी सीरीज ने यूट्यूब से हटाया आतिफ असलम का ‘बारिशें’, 12 फरवरी को हुआ था जारी

By: Geeta Mon, 18 Feb 2019 4:02:30

टी सीरीज ने यूट्यूब से हटाया आतिफ असलम का ‘बारिशें’, 12 फरवरी को हुआ था जारी

पुलवामा (Pulwama) में हुए आतंकी हमले के बाद से बॉलीवुड (Bollywood) पूरी तरह से पाकिस्तानी सितारों के विरोध में आ गया है। इस विरोध की शुरूआत टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने की, जिन्होंने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले के तुरन्त बाद ही इस हमले से दो दिन पूर्व ही जारी हुए पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम के एलबम ‘बारिशें (Baarishein)’ को यूट्यूब (Youtube) से हटा दिया।

हालांकि अभी तक म्यूजिक कम्पनी टी सीरीज की ओर से इस बात की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन आतिफ असलम का गाया हुआ गाना अनलिस्ट टैग के साथ यूट्यूब पर दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि इस एलबम में उनके साथ बॉलीवुड अभिनेत्री नुसरत भरूचा भी दिखाई दे रही थीं। 12 फरवरी को जारी हुए इस एलबम ने दो दिन में दर्शकों तक जबरदस्त पहुंच बनाने में सफलता प्राप्त कर ली थी। वीडियो को यूट्यूब से अनलिस्ट का तात्पर्य इसे सर्च करके नहीं ढूंढ़ा जा सकता है बल्कि इसके लिए विशिष्ट यूट्यूब चैनल पर जाना होगा।

pulwama terror attack,t series,atif aslam,youtube,baarishein ,पुलवामा,पुलवामा आतंकी हमला,बारिशें,यूट्यूब,आतिफ असलम

गौरतलब है कि गाने को यूट्यूब से हटाने के बाद आतिफ असलम के प्रशंसकों ने इसके खिलाफ सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी भी जाहिर की थी। वहीं दूसरी ओर पुलवामा आतंकी हमले के बाद टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने सोशल मीडिया पर शहीदों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर की थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com