भंसाली की फिल्म में फिर साथ दिखेंगी प्रियंका-दीपिका, ‘बोल्ड’ होगा कंटेंट!

By: Geeta Tue, 22 Jan 2019 3:03:23

भंसाली की फिल्म में फिर साथ दिखेंगी प्रियंका-दीपिका, ‘बोल्ड’ होगा कंटेंट!

गत वर्ष बॉक्स ऑफिस पर ‘पद्मावत’ देने वाले संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म को लेकर कई प्रकार की चर्चाएँ पूरे वर्ष बॉलीवुड की गलियों में सुनाई देती रही हैं। इनमें यहाँ तक कहा गया था कि संजय लीला भंसाली सलमान खान और शाहरुख खान को लेकर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसका शीर्षक संभवत: ‘इंशाअल्लाह’ होगा। कभी उनके अक्षय कुमार के साथ ‘राउडी राठौर-2’ बनाने के समाचार आ रहे थे। अब जो समाचार आ रहे हैं उनके मुताबिक वे अपना एक और ड्रीम प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ को बनाने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ‘पद्मावत’ के बाद अपने इसी प्रोजेक्ट ‘हीरा मंडी’ में व्यस्त चल रहे हैं।
भंसाली की यह फिल्म गंगूबाई कोठेवाली के जीवन पर आधारित होगी, जिसे कामठीपुरा की मैडम भी कहा जाता है। गंगूबाई को कामठीपुरा में कई वैश्यालय चलाने के लिए जाना जाता था। इस फिल्म को लेकर काफी वक्त से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा खबरों की मानें तो भंसाली ने अपनी पसन्दीदा अभिनेत्रियों दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा को इसके लिए अप्रोच किया है।

bhansali production,priyanka chopra,deepika padukone,entertainment news ,संजय लीला भंसाली, बॉक्स ऑफिस, प्रियंका,दीपिका

इन सभी बातों के अतिरिक्त यह भी कहा जा रहा है कि इस फिल्म का सेट लार्जर दैन लाइफ होगा और इसमें ‘हीरा मंडी’ को उसके विस्तृत स्वरूप के साथ चित्रित किया जाएगा। फिल्म में कई गाने और डांस नम्बर भी होंगे। फिल्म में उस दौर के सेक्सवर्कर्स की समस्याओं के बारे में दिखाया जाएगा। अपनी पिछली तीन फिल्मों—गोलियों की रासलीला रामलीला, बाजीराव मस्तानी और पद्मावत की तरह इस फिल्म का संगीत स्वयं संजय लीला भंसाली ही तैयार करेंगे। उनकी पिछली तीनों फिल्मों के संगीत को श्रोताओं और दर्शकों ने बेहद पसन्द किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com