सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वारियर ने मचाया तहलका तो मां ने बताई चौकाने वाली बात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 13 Feb 2018 3:44:34

सोशल मीडिया पर प्रिया प्रकाश वारियर ने मचाया तहलका तो मां ने बताई चौकाने वाली बात

वैलेंटाइन वीक में अचानक एक खूबसूरत लड़की नेशनल क्रश बन गई। इसके वीडियो शेयर होने लगे और मीम बनने लगे। वैसे तो हर किसी का कोई ना कोई क्रश होता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई लड़की पूरे देश की यानी 'नेशनल क्रश' बन गई हो। जिस लड़की के पीछे पूरा इंटरनेट पागल हो रहा है उसका नाम प्रिया प्रकाश वारियर है। प्रिया प्रकाश ने सभी बॉलीलुड एक्ट्रेस को पछाड़ एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया जो अभी तक कोई अभिनेत्री भी नहीं कर पाई। रातों-रात दुनियाभर में प्रिया की फैन फॉलोइंग बढ़ने पर प्रिया प्रकाश की मां ने कहा कि हमें अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा हो जाएगा। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन हम क्या कर सकते हैं? हम नहीं चाहते कि हमारी टिप्पणी करने से लोग हमसे नफरत करने लगें।

एक अंग्रेजी वेबसाइट ने जब प्रिया प्रकाश की मां से संपर्क किया तो उनकी मां प्रिथा ने कॉल उठाया और कहा कि प्रिया अपने हॉस्टल गई हुई है। जब उनसे पूछा गया क्यों तो उन्होंने बताया कि रातों-रात प्रिया पूरे इंडिया में फेमस हो गई जिस कारण वह हैरान रह गई। प्रिया प्रकाश की मां ने बताया कि फिल्म निर्देशक ने हमें मीडिया को इंटरव्यू देने से मना किया है। फिल्म निर्देशक ने प्रिया प्रकाश की मां को कहा कि प्रिया या वह फिल्म के रिलीज के बाद ही मीडिया को इंटरव्यू दें। फिल्म निर्देशक का कहना है कि फिल्म अभी शुरू हुई है और केवल अभी फिल्म का कुछ ही पार्ट शूट किया गया है, मैंने ही प्रिया को इन सब चीजों से दूर रखने के लिए हॉस्टल जाने के लिए कहा था।

प्रिया प्रकाश की मां ने कहा कि हमें इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि ऐसा कुछ हो जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि प्रिया की इच्छा थी इसलिए हमने उसे ऑडिशन में भाग लेने दिया। वह पिछले साल एक अन्य ऑडिशन के लिए गई, जब वह 12वीं में थी और उन्होंने उसे फिल्म के लिए चुन लिया। फिल्म की शूटिंग बोर्ड परीक्षाओं के दौरान हुई थी, इसलिए वह इसके लिए नहीं जा सकी। बता दें कि मलयालम फिल्म ‘उरु आदर लव’ के गाने ‘मानिक्य मलाराया पूवी’ ने इंटरनेट पर धूम मचाई जिसके बाद एक ही दिन में प्रिया प्रकाश के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1.3 मीलियन फॉलोअर्स बढ़ गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com