‘राजनीति-2’ की जगी सम्भावना, अजय देवगन के साथ फिर काम करना चाहते हैं प्रकाश झा

By: Geeta Mon, 21 Jan 2019 3:03:38

‘राजनीति-2’ की जगी सम्भावना, अजय देवगन के साथ फिर काम करना चाहते हैं प्रकाश झा

गत 18 जनवरी को प्रदर्शित हुई प्रकाश झा की फिल्म ‘फ्रॉड सैंया’ बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई है। इस फिल्म का निर्माण प्रकाश झा ने किया और निर्देशन सौरभ शुक्ला का है, जो स्वयं एक बेहतरीन अभिनेता हैं। ‘फ्रॉड सैंया’ को दर्शकों ने पूरी तरह से नकार दिया है। हाल ही में दिए अपने एक बयान में प्रकाश झा ने अजय देवगन के साथ फिल्म बनाने की बात कही है।

अजय देवगन के साथ प्रकाश झा ने सबसे पहले ‘गंगाजल’ नामक फिल्म बनाई थी, इसके बाद उन्होंने अजय देवगन के साथ सत्याग्रह, अपहरण और राजनीति सरीखी फिल्में बनाई जिन्होंने अजय देवगन और प्रकाश झा को सफलता दिलाई। उनका कहना है कि अजय देवगन के साथ काम करना उन्हें पसन्द है। अगर कोई ऐसा विषय हो जिसमें उन दोनों को फिर से साथ काम करने का मौका मिले तो यह शानदार होगा। लेकिन फिलहाल अभी ऐसी कोई योजना नहीं है।

raajneeti 2,prakash jha,ajay devagan,entertainment news ,अजय देवगन, प्रकाश झा, राजनीति-2, सत्याग्रह, अपहरण,  राजनीति, सौरभ शुक्ला

कुछ समय पहले प्रकाश झा की फिल्म ‘राजनीति’ के सीक्वल की चर्चा हो रही थी। कहा जा रहा था कि वे इसके अगले भाग पर काम कर रहे हैं और जल्द ही इस फिल्म की घोषणा की जाएगी। लेकिन फिर इस फिल्म को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। ‘राजनीति’ प्रकाश झा के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म है। इस फिल्म की सफलता के बाद से ही इसके सीक्वल की चर्चा होने लगी थी लेकिन प्रकाश झा ने अभी तक इसके सीक्वल की कोई घोषणा नहीं की है।

अब जब उन्होंने एक बार फिर से अजय देव्रगन के साथ काम करने की इच्छा जताई है तो उम्मीद जगी है कि जल्द ही प्रकाश झा और अजय देवगन जल्द ही दर्शकों के सामने ‘राजनीति-2’ को लेकर आ सकते हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com