क्रिकेट में नर्वस-99 का शिकार हुए ये 5 खिलाड़ी
By: Ankur Fri, 05 Jan 2018 6:16:31
नर्वस-99 नाम सुनते ही नर्वसनेस आ जाती हैं। किसी भी बल्लेबाज के लिए यह बहत दुखद होता है मेहनत करके शतक तक पहुँचना और एक कदम पहले ही 99 रन पर आउट हो जाना। 90 रनों के बाद सभी बल्लेबाज संभल कर खेलते है ताकि वो अपना शतक पूरा कर सकें। लेकिन कुछ खिलाडी संयोगवश 99 पर ही आउट हो जाते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं उन क्रिकेटर्स के नाम जो सबसे ज्यादा बार ईद नर्वस-99 का शिकार हुए हैं। तो आइये जानते हैं उन खिलाडियों के बारे में...
* सचिन तेंदुलकर :
वनडे में सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा बार 99 रनों पर आउट होने का रिकॉर्ड दर्ज है। सचिन पहली बार 99 रनों पर साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेलफास्ट में खेले गए फ्यूचर कप के पहले वनडे में हुए थे। दूसरा वाकया भी 2007 का ही है। ब्रिस्टल में इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा वनडे खेला जा रहा था। तीसरा वाकया भी 2007 का ही है। भारत और पाकिस्तान के बीच मोहाली में वनडे सीरीज का दूसरा वनडे खेला जा रहा था।
* जयसूर्या :
सनथ जयसूर्या दो बार 99 के स्कोर पर वनडे में आउट हो चुके हैं। सबसे पहले जयसूर्या साल 2001 में कोका कोला कप के फाइनल में भारत के खिलाफ 99 रनों पर आउट हुए थे। दूसरी बार सनथ जयसूर्या साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ साल 2002-2003 में 99 रनों पर आउट हुए थे।
* राहुल द्रविड़ :
भारतीय टीम की ओर से वनडे में 99 रनों पर आउट होने वाले राहुल द्रविड़ दूसरे बल्लेबाज हैं। यह बात साल 2004 की है। भारत पाकिस्तान वनडे सीरीज खेलने के लिए गई थी और वनडे श्रृंखला का पहला मैच खेला जा रहा था। चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने आए राहुल द्रविड़ ने बढ़िया बल्लेबाजी की और अब तक 103 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे थ। पारी के 48वें ओवर की अंतिम गेंद शोएब अख्तर लेकर आए। अख्तर की गेंद को राहुल द्रविड़ बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और 99 रनों बोल्ड हो गए।
* रोहित शर्मा :
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित ऑस्ट्रेलिया के साथ मैच खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर के शानदार 122 रनों की मदद से स्कोरबोर्ड में 330 रन बनाए थे। रोहित 99 रनों पर खेल रहे थे। पारी का 35वां ओवर चल रहा था। इसी बीच ओवर की पांचवीं गेंद जॉन हेस्टिंग्स लेकर आए। रोहित शर्मा इस गेंद पर बुरी तरह से बीट हुए और विकेटकीपर मैथ्यू वेड को अपना विकेट दे डाला।
* विराट कोहली :
यह बात 2013-14 की है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली एक समय 99 गेंदों में 99 रन बनाकर खेल रहे थे। कोहली 99 रनों पर आउट हो गए। कोहली के 99 रनों पर आउट होने की वजह से दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज ने ये मैच 3 गेंद पहले ही 2 विकेट से जीत लिया।