‘पेट्टा’ से दबी ‘विश्वासम’, रजनीकांत का जलवा बरकरार

By: Geeta Fri, 18 Jan 2019 3:56:00

‘पेट्टा’ से दबी ‘विश्वासम’, रजनीकांत का जलवा बरकरार

गत गुरुवार को दक्षिण भारत में दो बड़े सितारों की फिल्मों का पोंगल के अवसर पर आमना-सामना हुआ। यह दो बड़े सितारे हैं—रजनीकांत और अजीत—जिनकी फिल्मों पेट्टा और विश्वासम को लेकर बॉक्स ऑफिस पर कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है। हालांकि अब तक इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जो कारोबार किया है, उसमें रजनीकांत की ‘पेट्टा’ ने बाजी अपने हाथ में ले रखी है। बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पेट्टा, ‘विश्वासम’ को टक्कर दे रही है। हालांकि, तमिलनाडु में ‘विश्वासम’ की अच्छी कमाई हो रही है क्योंकि यहां फिल्म के पास लोकल ऑडियंस ज्यादा है लेकिन ‘पेट्टा’ कर्नाटक और केरल में काफी आगे है। आइए डालते हैं एक नजर इन दोनों फिल्मों के 6 दिन के कारोबार पर—

पेट्टा

तमिलनाडु: 46,00,00,000
कर्नाटक: 12,00,00,000
आंध्र प्रदेश: 5,00,00,000
केरल: 5,25,00,000
हिंदी की मार्केट में: 3,00,00,000 (हिंदी वर्जन में फिल्म खास सफल नहीं है, मूल तमिल वर्जन में फिल्म का कलेक्शन बेहतर है)
कुल कारोबार: करीब 71,25,00,000

petta,viswasam,earnings,rajnikanth,ajith,entertainment news ,रजनीकांत, विश्वासम, बॉक्स ऑफिस बिज़नेस, टोलीवुड न्यूज़

विश्वासम

तमिलनाडु : 51,00,00,000
कर्नाटक : 6,25,00,000
केरल : 2,50,00,000
हिंदी की मार्केट में: 50,00,000 (इसमें हिंदी वर्जन नहीं, सिर्फ तमिल वर्जन है)
टोटल : 60,25,00,000
दोनों फिल्मों की पूरे भारत में कमाई को देखा जाए तो दोनों के बीच 11 करोड़ का अंतर है लेकिन पेट्टा की रिलीज बड़े पैमाने पर हुई थी। ऐसे में अगर पेट्टा तमिलनाडु में विश्वासम के करीब पहुंच जाती है तो इस टकराव में वह विजयी साबित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com