पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बॉलीवुड की सर्जिकल स्ट्राइक, पाक सिंगर्स तबाही के कगार पर

By: Geeta Tue, 26 Feb 2019 5:19:56

पाकिस्तानी आर्टिस्ट्स पर बॉलीवुड की सर्जिकल स्ट्राइक, पाक सिंगर्स तबाही के कगार पर

पुलवामा अटैक के बाद बॉलीवुड के हर विभाग ने पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है। वहाँ के सितारे बैन हुए। सिंगर्स पर भी बैन लगा दिया गया है। इससे वहाँ की म्यूजिक इंडस्ट्री को 25 करोड़ का नुकसान तो तत्काल होना तय है। इंडस्ट्री के टर्नओवर पर नजर रखने वालों का कहना है कि बॉलीवुड के कड़े रुख से पाकिस्तानी सिंगर्स तबाही के कगार पर आ सकते हैं।

पाकिस्तानी आर्टिस्ट और सिंगरों पर बैन पूरे देश का कॉल है। आतंक में पाकिस्तान का हाथ है। लिहाजा उससे रिलेटेड सब चीज पर बैन लगना चाहिए। आतंक से जो भी जुड़ा होगा, उसका विध्वंस जरूरी है। भारतीय सिंगर्स को इससे कोई खास नुकसान नहीं है। यहाँ गायकों से ज्यादा फेस वैल्यू काम करती है। सलमान, आमिर, शाहरुख, अक्षय, अजय जैसे स्टार्स के लिए अरमान मलिक से लेकर बादशाह भी आवाज दें तो लोग सुनते ही हैं। रीमिक्स में भी पाकिस्तानी सिंगर्स की आवाज रिप्लेस कर दी जाएगी। बैन ब्लेसिंग इन डिसगाइज जैसा ही है। पाकिस्तानी सिंगर्स के न होने से भारत के नए उदीयमान गायकों को काम मिलेगा।

pakistani singers,pakistani singers banned,pulwama terror attack,pakistan,india,bollywood ,पुलवामा अटैक,पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ मुहिम,पाकिस्तानी कलाकार बैन

इस मामले में भारत के सुप्रसिद्ध गायक सुखविन्दर सिंह का कहना है कि गलत को गलत बताना बहुत जरूरी है। मैं कला का सम्मान करता हूँ लेकिन गलत को गलत बताना जरूरी है। पुलवामा आतंकी हमले पर पाकिस्तान की चुप्पी गलत है। अब मजबूरी नहीं हिम्मत जुटाना चाहिए। पाकिस्तानी सिंगर्स, कलाकारों पर बैन बॉलीवुड का सही निर्णय है। गौरतलब है कि पुलवामा हमले के बाद भारतीय सितारों और निर्माता निर्देशकों ने अपनी फिल्मों को वहाँ पर प्रदर्शित करने से इंकार कर दिया है। पाकिस्तानी में 90 प्रतिशत भारतीय फिल्मों को देखा और दिखाया जाता है। ऐसे में बॉलीवुड द्वारा बैन वहाँ की इंडस्ट्री और सिनेमाघरों को पूरी तरह से खत्म कर देगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com