मीटू: टीवी अदाकार टीना दत्ता ने लगाया सह अभिनेता पर आरोप

By: Geeta Tue, 05 Mar 2019 6:54:17

मीटू: टीवी अदाकार टीना दत्ता ने लगाया सह अभिनेता पर आरोप

टीवी की दुनिया में ‘उतरन’ से लोकप्रिय हुई अभिनेत्री टीना दत्ता इन एकता कपूर के शो ‘डायन’ में काम करती नजर आ रही हैं। इस शो को हालांकि वो लोकप्रियता नहीं मिल पाई है जो एकता कपूर के दूसरे शोज को मिलती है। अब यह शो इसकी अभिनेत्री टीना दत्ता के एक आरोप की वजह से सुर्खियों में आ गया है। टीना दत्ता ने अपने को स्टार मोहित पर गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बात की शिकायत शो की प्रोडक्शन कम्पनी से भी की है। रिपोर्ट के अनुसार टीना ने मोहित पर इंटीमेट सीन के दौरान उन्हें गलत ढंग से छूने का आरोप लगाया है। टीना को इस घटना के बाद सेट पर रोते हुए देखा गया। टीना ने मोहित के खिलाफ सीरियल के प्रोडक्शन टीम को बताया, टीम ने मोहित को कई बार वार्निंग भी दी, इसके बावजूद मोहित अपनी हरकत से बाज नहीं आए।

metoo movement,tina dutta,mohit malhotra,daayan,tv actress,uttaran ,उतरन,टीना दत्ता,एकता कपूर,डायन

टीना ने खबर पर अपनी सहमति जतातेे हुए कहा, जब हम एक टीवी शो की शूटिंग करते हैं, तो वहां कई सारी परेशानियां आती हैं, कुछ बड़ी, कुछ छोटी, तो कुछ बेहद बुरी। मैंने अपनी परेशानियों के बारे में प्रोडक्शन टीम से बात की है, और वे काफी सपोर्टिव है। मैं इतने सालों बाद बालाजी के साथ काम करके बहुत खुश हूं और अब यह मुद्दा सुलझाने का काम उन्हीं पर छोड़ती हूं। वहीं, दूसरी ओर इस मामले में मोहित मल्होत्रा ने बताया कि शो में उनके और टीना के बीच कोई इंटीमेट सीन शूट नहीं हुआ है, वह मेरी काफी अच्छी दोस्त है। इस तरह की कोई भी घटना हुई ही नहीं है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com