मलयालम एक्टर के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़, होठों पर अंगुली फेर रहा था शख्स... #SHOCKING

By: Priyanka Maheshwari Fri, 02 Feb 2018 5:58:19

मलयालम एक्टर के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़, होठों पर अंगुली फेर रहा था शख्स... #SHOCKING

हाल ही में मलयालम एक्ट्रेस सनुषा संतोष के साथ ट्रेन में छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनुषा एक्सप्रेस ट्रेन में सफर रही थी जब उनके साथ ये हादसा हुआ। ट्रेन पर मौजूद किसी भी शख्स ने उनकी मदद नहीं की थी। लेकिन एक्ट्रेस इस घटना से घबराई नहीं बल्कि हिम्मत के साथ पुलिस को खबर की और आरोपी को पकड़वाया।

चलती ट्रेन में हुई छेड़छाड़

23 साल की सनुषा ने बताया, 'मवेली एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान मुझे नींद आ गई। रात के करीब 1 बजे उन्हें महसूस हुआ कि उनके होठों को कोई छू रहा है। जब उन्होंने आंखें खोली तो एक अज्ञात शख्स को पास खड़ा पाया। मैंने उसकी अंगुली पकड़ी और लाइट ऑन की। मैंने उसका हाथ नहीं छोड़ा बल्कि अंगुली मरोड़ दी।

किसी ने नहीं की मदद

मैं मदद के लिए चिल्लाई। सबने मेरी आवाज सुनी लेकिन कोई भी मदद करने नहीं आया। मेरी नीचे वाली बर्थ में एक आदमी सो रहा था। मैंने उसे जगाया और पूरी बात बताई लेकिन वो बिना ध्यान दिए फिर सो गया। इसके बाद सनुषा की मदद के लिए दो लोग आए और उस शख्स को धरदबोचा। स्क्रिप्ट राइटर उन्नी और रणजीत नामके एक सहयात्री ने सनुषा की मदद की।

sanusha santosh,malyalam actress,molestation ,सनुषा संतोष,मलयालम एक्टर के साथ ट्रेन में हुई छेड़छाड़

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

सनुषा ने ये भी बताया कि जब तक टिकेट चेकिंग ऑफिसर वहां नहीं आए उन्होंने उस शख्स को पकड़ कर रखा था। इसके बाद उस ऑफिसर ने आते ही सारा मामला सुना और फौरन रेलवे पुलिस को इस बात की जानकारी दी। इसके बाद उस शख्स को पुलिस के हाथ में सौंप दिया गया। आधे घंटे बाद जब वो थ्रिसुर पहुंची तब रेलवे पुलिस ने उस व्यक्ति को अरेस्ट करके सनुषा का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके के आईपीसी की धारा 354 के तहत उसे अरेस्ट करके 14 दिनों के लिए पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इसके बाद सनुषा ने उसी ट्रेन में अपनी यात्री पूरी की।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com