दबंग-3: दो एक्शन सितारों का संगम, सलमान खान के सामने होगा यह सुपर सितारा

By: Geeta Fri, 18 Jan 2019 4:43:38

दबंग-3: दो एक्शन सितारों का संगम, सलमान खान के सामने होगा यह सुपर सितारा

आगामी अप्रैल माह से सलमान खान अपने भाई अरबाज खान की सफल फ्रेंचाइजी दबंग के अगले भाग ‘दबंग-3’ की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं। इस वर्ष ईद के मौके पर प्रदर्शित होने वाली उनकी फिल्म ‘भारत’ की अन्तिम दिनों की शूटिंग मुम्बई में चल रही है। दबंग-3 पिछले दो-तीन वर्षों से सलमान खान की व्यस्तता के चलते नहीं बन पा रही थी, लेकिन इस वर्ष अचानक से सलमान खान ने इसे शुरू करने और क्रिसमस के मौके पर प्रदर्शित करने की घोषणा करके बॉक्स ऑफिस को इस बात का तोहफा दे दिया है कि वर्ष 2017 का घटनाक्रम एक बार फिर दोहराया जाएगा। वर्ष 2017 में सलमान खान ने क्रिसमस के मौके पर ‘टाइगर जिंदा है’ दी थी।

इस फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली है। दबंग सीरीज की फिल्मों में विलेन का किरदार सबसे जबरदस्त होता है। इस सीरीज की पिछली दो फिल्मों में सोनू सूद और प्रकाश राज सशक्त खलनायक के तौर पर नजर आ चुके हैं और प्राप्त समाचारों के अनुसार इस बार दबंग-3 में बॉलीवुड के स्थान पर कालीवुड का सुपर सितारा सलमान खान से दो-दो हाथ करता नजर आएगा। कहा जा रहा है कि प्रभु देवा दबंग-3 में कन्नड़ फिल्मों के सुपर सितारे किच्चा सुदीप को बतौर खलनायक पेश करने जा रहे हैं।

मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में सूत्र ने जानकारी दी है कि सुदीप और सलमान काफी लम्बे समय से फिल्म में काम करना चाहते थे। दोनों ‘दबंग 3’ में टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते हुए दिखाई देंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सलमान ने सुदीप की फिल्म पहलवानइस फिल्म में सलमान के अपोजिट सोनाक्षी सिन्हा नजर आने वाली है। वैसे देखा जाए तो दबंग सीरीज की फिल्मों में विलेन का किरदार सबसे जबरदस्त होता है और हम दावे के साथ कह सकते है कि आप ये जानने के लिए उत्सुक जरुर होंगे कि आखिर वो कौन सा कलाकार है जो दबंग 3 में सलमान के साथ दो-दो हाथ करता हुआ नजर आएगा। बता दें कि हमारे हाथ इस सवाल का जवाब लग चुका है। जी हां सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में कन्नड़ स्चटार किच्चा सुदीप विलेन के रुप में नजर आने वाले है। ईद के मौके पर बम्पर कमाई करने वाली है सलमान खान की ‘भारत’, ये 9 बातें दे रही है गारंटी

मुंबई मिरर को दिए गए एक इंटरव्यू में सूत्र ने जानकारी दी है कि सुदीप और सलमान काफी लम्बे समय से फिल्म में काम करना चाहते थे और आखिरकार वो दिन आ ही गया। दोनों दबंग 3 में टॉम एंड जेरी की तरह लड़ते हुए दिखाई देंगे। गौरतलब है कि हाल ही में सलमान ने सुदीप की फिल्म ‘पहलवान’ के टीजर को भी सोशल मीडिया पर लॉन्च किया था। इससे साफ है कि वाकई में सुदीप सलमान के खास है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com