एक बार फिर मुसीबत में फंसे कपिल शर्मा, ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज

By: Priyanka Maheshwari Thu, 15 Feb 2018 2:02:12

एक बार फिर मुसीबत में फंसे कपिल शर्मा, ट्रैफिक रूल तोड़ने को लेकर शिकायत दर्ज

ऐसा लग रहा है कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का विवाद पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। अब वह एक बार फिर नई मुसीबत में फंस गए हैं। कपिल शर्मा के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट दर्ज करवाई गई है। ये शिकायत स्वतंत्र छात्र संघ ने यातायात नियमों का पालन न करने के लिए दर्ज करवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिपेंडेंट स्टूडेंट फेडरेशन के अध्यक्ष केशव ने कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। केशव कोहली ने आरोप लगाया है कि कपिल शर्मा अमृतसर जब आए थे तो उन्होंने तेज गति में बाइक चलाई थी, साथ ही उन्होंने ट्रैफिक के नियमों का उल्लंघन किया था। शिकायत दर्ज करवाने वाले केशव ने आरोप लगाया है कि उस दौरान उन्होंने हेलमेट भी नहीं पहना हुआ था। जो कि एक अभिनेता और स्टार होने के नाते घृणा की बात है, क्योंकि वो लाखों लोगों के रोल मॉडल है यदि वह कानून तोड़ेंगे तो गलत मैसेज जाएगा।

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma) on

बता दे, हाल ही में कपिल शर्मा का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो बिना हेलमेट बाइक चलाते दिख रहे हैं। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए। अब इस मामले में अमृतसर पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती है। उन पर यातायात नियमों के उल्लंघन का आरोप लगा है। वीडियो में कपिल ने हेलमेट की बजाय टोपी पहनी है।

kapil sharma,family with kapil sharma,entertainment ,कपिल शर्मा,कॉमेडी किंग कपिल शर्मा,फैमिली विद कपिल शर्मा

हाल में ही उनके अपकमिंग शो फैमिली विद कपिल शर्मा के टाइटल का ऐलान हुआ है। जिसके बाद से कपिल एक बार फिर से मीडिया में छाए हुए थे। कपिल शर्मा के अपकमिंग न्यू कॉमेडी शो कब से प्रसारित किया जाएगा इस बारे में फिलहाल किसी भी तरह की जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन निर्मातों ने ये जरूर जाहिर किया है कि कपिल शर्मा का नया शो एक बार फिर से सोनी चैनल पर ही प्रसारित होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com