शुरू हुई कमल हासन की अंतिम फिल्म, एग्रेसिव अंदाज नजर आए ‘सेनापति’

By: Geeta Fri, 18 Jan 2019 4:43:06

शुरू हुई कमल हासन की अंतिम फिल्म, एग्रेसिव अंदाज नजर आए ‘सेनापति’

राजनीति के मोर्चे पर अपना करियर शुरू करने वाले भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने अपने अभिनय करियर बताई जा रही अंतिम फिल्म ‘इंडियन-2’ की आज से शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म को हिन्दुस्तानी सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में देने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुप्रसिद्ध तकनीक श्रेष्ठ निर्देशक एस.शंकर निर्देशित कर रहे हैं। इंडियन-2 वर्ष 1996 में आई कमल हासन की ‘इंडियन’ का अगला भाग है। इस फिल्म को भी शंकर ने ही निर्देशित किया था। इसे हिन्दी में ‘हिन्दुस्तानी’ के नाम से प्रदर्शित किया गया था।

गत वर्ष एस. शंकर ने रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ बॉक्स ऑफिस पर 2.0 साई फाई फिल्म दी थी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ का कारोबार करने में सफलता प्राप्त की थी। पिछले दिनों जहां शंकर ने कमल हासन के साथ ‘इंडियन 2’ की घोषणा करके सुर्खियां बटोरी थी, तो अब शंकर ने आज से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। शूटिंग की शुरुआत की खबर शंकर ने दो शानदार नए पोस्टर्स के साथ दी है।

shooting for indian 2,kamal hassan,indian 2,entertainment news

इन नए पोस्टर्स में से एक कल शाम शंकर ने शेयर किया। इस पोस्टर में फिल्म की आक्रामकता का अहसास साफ तौर पर हो रहा है, वहीं दूसरा पोस्टर आज सुबह तकरीबन 3 बजे फिल्म के संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर ने अपनी सोशल मीडिया वॉल पर साझा किया।

सामने आए यह दोनों ही पोस्टर्स फिल्म के पहले पोस्टर से अलग और ज्यादा आकर्षक हैं, क्योंकि पहले पोस्टर पर जहां गुस्से से उठीं एक बुजुर्ग की उंगलियां नजर आ रहीं थीं, वहीं अब नए दोनों पोस्टर्स में कमल हासन का काफी एग्रेसिव अंदाज नजर आ रहा है। नए दोनों पोस्टर्स थीम एक जैसी होने के बाद भी काफी अलग-अलग हैं। इन पोस्टर के माध्यम से, यह पता चला है कि फिल्म की शूटिंग आज से शुरू हो रही है। हालांकि पहले पोस्टर में भी यह तारीख बता दी गई थी। 1996 में आई फिल्म ‘इंडियन’ का सीक्वल है और इस फिल्म में कमल हासन मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। उनके साथ काजल अग्रवाल और सिद्धार्थ भी महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आने वाले हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com