रैम्बो सीरीज की अन्तिम फिल्म ‘लास्ट ब्लड’ का ट्रेलर जारी, रोमांच नजरअंदाज, एक्शन व एक्टिंग का डोज कम
By: Geeta Fri, 31 May 2019 3:32:53
पिछले एक दशक से रैंबो सीरीज की पांचवी फिल्म का इंतजार किया जा रहा था। दर्शकों को अब इस सफलतम हॉलीवुड सीरीज का अन्तिम भाग इस वर्ष सितम्बर में दिखाई देगा। सिल्वेस्टर स्टेलॉन की रैम्बो: लास्ट ब्लड का टीजर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इससे पहले जॉन रैंबो के लीड कैरक्टर वाली इस सीरीज की चौथी फिल्म 2008 में प्रदर्शित हुई थी। अब इस आइकॉनिक कैरेक्टर को एक बार फिर दर्शकों को सिल्वर स्क्रीन पर देखने का मौका मिलेगा।
ट्रेलर में रैंबो को एक लेडी के लिए काम करते हुए दिखाया गया है। रैंबो उस लेडी की बेटी को बचाने के लिए मेक्सिकन गुटों से भिड़ जाता है। यह फिल्म ए-रेटेड होने जा रही है और इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें ऑडियंस को जबर्दस्त फाइट देखने को मिलेगी। फिल्म में सिल्वेस्टर स्टेलॉन बहुत सारे बुरे लोगों को मारते हुए दिखाई देंगे।
ट्रेलर में फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर और सिनेमेटोग्राफी आकर्षक लग रही है। लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर टीजर को देखने के बाद वो रोमांच नजर नहीं आता जो इस सीरीज की पिछली फिल्मों को देखते वक्त महसूस हुआ था। इसके साथ ही इसमें सिल्वेस्टर स्टेलॉन का उस एक्शन डोज का भी अभाव है जिसके लिए उनकी यह सीरीज जानी जाती है। बात करें उनके अभिनय की तो उनके झुर्रियों से अटे चेहरे पर भावों का अभाव साफ झलकता है। ट्रेलर में तीन दृश्यों में उनके चेहरे का क्लोजअप दिखाया गया है। यह फिल्म दुनियाभर में 20 सितंबर को रिलीज होने जा रही है। इसमें सिल्वेस्टर स्टेलॉन के अलावा ऐड्रियाना बरैजा, ऑस्कर जीनडा, पैज वेगा जैसे कई कलाकार महत्वपूर्ण रोल्स में दिखाई देंगे। माना जा रहा है कि रैंबो सीरीज में यह सिल्वेस्टर स्टेलॉन की अंतिम फिल्म होगी।