एक्वामैन-2 की घोषणा, 2022 दिसम्बर में होगा प्रदर्शन, क्या बनेगा विश्व इतिहास
By: Geeta Thu, 28 Feb 2019 6:39:50
हॉलीवुड फिल्म निर्माता कम्पनी वॉर्नर ब्रॉस ने गत वर्ष प्रदर्शित हुई अपनी फिल्म ‘एक्वामैन’ के दूसरे भाग की प्रदर्शन तिथि की घोषणा कर दी है। इस फिल्म के दूसरे भाग ‘एक्वामैन-2’ को 16 दिसम्बर 2022 को प्रदर्शित किया जाएगा। वार्नर ब्रॉस ने फरवरी माह के शुरूआत में इस फिल्म की पटकथा के लिए डेविड लेसली जॉनसन और मैकगोल्डरिक को साइन किया था।
‘एक्वामैन 2’ का निर्माण ‘एक्वामैन’ के निर्देशक जेम्स वैन और पीटर सैफरन करेंगे। ज्ञातव्य है कि इस फिल्म ने विश्व भर में जबरदस्त धूम मचाई थी। ‘एक्वामैन’ ने उत्तर अमेरिका में 33 करोड़ डॉलर और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर 80.5 करोड़ डॉलर की कमाई की थी। अकेले चीन में इस फिल्म ने 30 करोड़ डालर की कमाई की थी। इस फिल्म की कमाई को लेकर भारतीय फिल्मों के ट्रेड विश्लेषक तरण आदर्श ने 14 जनवरी 2019 को ट्वीट के जरिये जानकारी दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि ‘एक्वामैन’ ने विश्व भर में 1 अरब डॉलर की कमाई कर ली है।
वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स की फिल्म ‘एक्वामैन’ ने चीन के बाजार में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के साथ दुनियाभर में एक अरब डॉलर की कमाई के आंकड़े को पार कर लिया है। जेम्स वान निर्देशित सुपरहीरो फिल्म अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया में लगातार चार सप्ताह शीर्ष पर रही और उत्तर अमेरिका में तीन सप्ताह तक शीर्ष पर रही।
इस फिल्म की सफलता पर वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स ग्रुप और वार्नर ब्रदर्स होम एंटरटेनमेंट के वैश्विक वितरण के अध्यक्ष रॉन सैंडर्स ने कहा था, ‘हम इस बात से रोमांचित है कि दुनियाभर के दर्शकों ने ‘एक्वामैन’ को बड़े पैमाने पर पसंद किया है। जेसन, फिल्मकारों और डीसी (कॉमिक्स) ने ऐसी फिल्म दी है, जिसे लोगों ने भरपूर प्यार दिया है और हम उनके समर्थन की सराहना करते हैं।’ फिल्म में जेसन मोमोआ ने ‘एक्वामैन’ की शीर्षक भूमिका अभिनीत की है। उनके साथ ही एंबर हर्ड, विलेम डाफो, पैट्रिक विल्सन और ऑस्कर विजेता अभिनेत्री निकोल किडमैन भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं।