‘कैप्टन मार्वल’ का धमाका, 3 दिन और कमाई 40 करोड़ के पार
By: Geeta Mon, 11 Mar 2019 6:53:32
अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बदला (Badla) ’ के साथ प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel Box Office)’ ने 3 दिन में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए स्वयं को पिछले दो वर्ष में प्रदर्शित हुई हॉलीवुड फिल्मों की सूची में दूसरे नम्बर पर आ गई है। इस फिल्म ने तीन दिन में 40 करोड़ से ज्यादा का कारोबार कर लिया। सुपरवुमन ‘कैप्टन मार्वल’ की इंडिया में धमाकेदार एंट्री हुई है। मार्वल की एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म ‘एंडगेम’ शामिल होने जा रही सुपर वुमन ‘कैप्टन मार्वल’ को देखने के लिए लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिल रही है। ऐसे में रविवार को भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार कमाई कर डाली है।
#CaptainMarvel grabs a major chunk of market share, despite mixed reports... Fantastic weekend places it amongst the biggest openers [#Hollywood]... Fri 13.01 cr, Sat 14.10 cr, Sun 13.60 cr [affected due to cricket match]. Total: ₹ 40.71 cr. India biz. Gross BOC: ₹ 48.47 cr.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019
ब्री लार्सन की हॉलीवुड फिल्म ‘कैप्टन मार्वल (Captain Marvel)’ ने पहले वीकेंड में 40 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला है। जी हां, ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 13.01 करोड़ और दूसरे दिन शनिवार को 14.10 करोड़ रुपए का कारोबार किया। वहीं बॉक्स ऑफिस इंडिया द्वारा दी गई जानकारी की माने तो रविवार को फिल्म ने करीब 13.50 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। कुल मिलाकर पहले वीकेंड पर ‘कैप्टन मार्वल’ फिल्म ने 40.61 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
कैप्टन मार्वल में हॉलीवुड अभिनेत्री ब्री लार्सन ने बेहतरीन अभिनय का नमूना देकर दुनियाभर के दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया है। ब्री लार्सन ने जिस तरह से खुद को सुपरवुमन के तौर पर प्रेजेंट किया है, वह काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि दर्शकों को यह मालूम है कि एवेंजर्स सीरीज की अगली फिल्म ‘एंड गेम’ में जबरदस्त धमाल मचने वाला है। अब देखना है कि कैप्टन मार्वल को भारतीय दर्शक किस हद तक प्यार देते हैं।