शूटिंग के दौरान हमला करने वाले गुंडों को पुलिस ने पकड़ा, हीरोइन ने भागकर बचाई थी अपनी जान, देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 20 June 2019 4:11:04

शूटिंग के दौरान हमला करने वाले गुंडों को पुलिस ने पकड़ा, हीरोइन ने भागकर बचाई थी अपनी जान, देखे वीडियो

बालाजी प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही वेब सीरिज 'फिक्सर' (Fixer) के सेट पर आकर तोड़-फोड़ और मारपीट करने वाले गुंडों को ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आउटडोर लोकेशन पर बेव सीरिज की कास्ट और क्रू मेंबर पर अटैक करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है। कसारवड़ावली पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्टपेक्टर किशोर खैरनार ने आईएनएस को बताया, 'हम लोगों ने आज सुबह उन्हें थाणे में अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया है। हमने उन्हें आईपीसी की धारा 326, 143, 180 और कई और धाराओं के तहत गिरफ्तार किया है।'

किशोर खैरनार ने बताया, 'उन्हें स्थानीय अदालत में बाद में गुरुवार को रिमांड के लिए पेश किया जाएगा।' खैरनार ने ये भी कहा कि इस हमले में शामिल और भी लोगों को पकड़ने की कोशिश लगातार जारी है।

बता दें ऑल्ट बालाजी (Alt Balaji) की वेब सीरीज 'फिक्सर' (Fixer) के सेट पर मंगलवार को कथित तौर पर हमला किया गया। टीम के सदस्यों ने कहा कि वे मुंबई में घोडबंदर रोड के नजदीक शूटिंग कर रहे थे, इस दौरान नशे में धुत्त चार लोगों ने उनपर हमला बोला। अचानक हुए इस हमले में करीब 10 कास्ट और क्रू मेंम्बर घायल हुए हैं। हमले के दौरान घायल हुए लोगों में फोटोग्राफी डायरेक्टर संतोष थुंडियल (Santosh Thundiyal) भी शामिल हैं। वहीं इस बेव सीरीज की हीरोइन माही गिल (Mahi Gill) हमले के दौरान भागने में सफल रहीं और उन्हें कोई चोट नहीं आई। फिल्म मेकर और एक्टर तिगमांशु धूलिया (Tigmanshu Dhulia) के मुताबिक वेब सीरीज के डायरेक्टर सोहम शाह भी इस हमले में घायल हुए हैं। इस हमले में थुंडियल को आधा दर्जन टांके आए हैं। हमले को लेकर एसोसिएट प्रोड्यूसर राजवीर आहूजा ने बताया कि गुंडों ने शूटिंग के महंगे सामान जैसे वैनिटी वैन, लाइट्स को भी वहां से भागने से पहले तोड़ दिया था।

एकता कपूर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें अभिनेत्री माही गिल समेत शूटिंग की पूरी टीम नजर आ रही है। डायरेक्टर ने इस विडियो में बताया कि उनके पास शूटिंग की तमाम परमिशन होने के बावजूद माही गिल समेत स्टारकास्ट के साथ चार लोगों ने मारपीट की।

वीडियो में उन्होंने कहा, "हम सुबह सात बजे से शूटिंग कर रहे थे। शाम को साढे चार बजे के आस-पास नशे में धुत्त चार लोग लोग हाथों में छड़ी और सरिया लेकर आए, उन्होंने हमारी यूनिट पर, हमारे आर्टिस्ट और टेक्निशियन को मारा-पीटा।" टीम का दावा है कि पुलिस की पेट्रोलियम टीम मौके पर पहुंची लेकिन कोई मदद नही की, उल्टा शूटिंग की यूनिट को उनका समान तक नही लेने दिया। पुलिस के इस व्यवहार से नाराज 'फिक्सर' की टीम ने पुलिस में कोई मामला दर्ज नहीं कराया और सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात शेयर की।

अब इस हमले को लेकर फिल्म और टेलीविजन हस्तियों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) से ऐसे तत्वों से फिल्म निर्माताओं के लिए सुरक्षा की मांग करने के लिए मिल सकता है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com