गीतू मोहनदास का क्राइम ड्रामा 'मूथोन' IFFM 2020 की होगी समापन फिल्म

By: Priyanka Maheshwari Fri, 30 Oct 2020 1:56:03

गीतू मोहनदास का क्राइम ड्रामा 'मूथोन' IFFM 2020 की होगी समापन फिल्म

इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ मेलबोर्न (IFFM) 2020 का भारतीय फिल्म महोत्सव, जो इस साल चल रही महामारी के कारण विर्तुअली आयोजित किया गया, ने आधिकारिक तौर पर गीतू मोहनदास की कल्पनाशील फिल्म मूथोन की स्क्रीनिंग के साथ अपने विशेष ग्यारहवें संस्करण का समापन किया, जिसमें मलयालम अभिनेता निविन पॉली मुख्य भूमिका में है उनके साथ शशांक अरोरा, सोभिता धुलिपला, रोशन मैथ्यू आदि भी शामिल है।

श्रीजा श्रीधरन और गीतू के साथ अनुराग कश्यप द्वारा सह-लिखित इस फिल्म को अपने अनूठी विचार के लिए और राजीव राय की शानदार छायांकन के लिए सराहा गया है। गीतू का आखिरी फिल्म लायर्स डाइस काफी प्रसिद्ध फिल्म थी और यहां तक कि उस साल भारत की तरफ से ऑस्कर में शामिल भी की गयी थी।

geetu mohandas,crime drama,moothon,iffm 2020,entertainment,malayalam entertainment ,श्रीजा श्रीधरन,अनुराग कश्यप

मूथोन, एक युवा लड़के की कहानी है, जो अपने बड़े भाई की तलाश में लक्षद्वीप से मुंबई तक समुद्र के रस्ते तैरता हुआ आता है। शहर की कठोरता उसे जकड़ लेती है और वह कामठीपुरा में जा पहुंचता है। कथानक क्रॉस-ड्रेसिंग, लिंग, पहचान और भाग्य की प्रचलित धारणा से शुरू होने वाले विचारों की दर्शाती है। यथार्थवाद और प्रतीकात्मकता को प्रभावी ढंग से संतुलित करते हुए, मोहनदास प्यार, हानि, पहचान और अपनेपन की भावना को एक शक्तिशाली कहानी कहती हैं।

geetu mohandas,crime drama,moothon,iffm 2020,entertainment,malayalam entertainment ,श्रीजा श्रीधरन,अनुराग कश्यप

फेस्टिवल डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा, "यह एक मार्मिक फिल्म है जो आपसे बहुत मानवीय स्तर पर बात करती है। इसके अन्तर्भाग में यह एक संवेदनशील एक ही सेक्स प्रेम की कहानी है, जिसने हमारे दिलों को छू लिया है। अपने प्रियजनों के लिए तड़प और उनके दर्द को महसूस करना इस साल का मूड रहा है। मूथोन देखने के लिए इससे बेहतर समय नहीं हो सकता था। फिल्म की पाथकता और अपने आप में विविधता के खिंचाव को समेटती है जो हमारे लिए बहुत कीमती है। हम गर्वित है की हमने इस फिल्म को फेस्टिवल की समापन फिल्म के रूप में चुना।

हर साल की तरह, इस साल भी फेस्टिवल, IFFM ने 17 भाषाओं में 60 से अधिक फिल्मों की पेशकश की, जिनमें शॉर्ट्स, फीचर फिल्में, डाक्यूमेंट्री स्थानीय और दुनिया भर में बनाई गई शामिल हैं।

ये भी पढ़े :

# Mirzapur 2: रियल लाइफ में बेहद बोल्ड है कालीन भैया की नौकरानी 'राधा', फोटो देख रह जाएंगे दंग

# कुणाल खेमू ने पैर में बनवाया टाइगर टैटू, 30 घंटों में बनकर हुआ तैयार, देखें Video

# मलाइका अरोड़ा के साथ 'बापू जी' ने लगाए ठुमके, शर्म से पानी-पानी हुए जेठालाल, वीडियो हुआ वायरल

# क्या सगाई कर रिश्ते में बंध गई हैं मौनी रॉय, जाने वायरल हो रही तस्वीर की सच्चाई

# नागिन फेम निया शर्मा की गाड़ी से हैंडबैग हुआ चोरी, Tweet कर मुंबई पुलिस से मांगी मदद

# 'इच्छाधारी नागिन' बनने जा रही हैं Shraddha Kapoor, 3 पार्ट में बनेगी फिल्म

# जब 90 साल का बूढ़ा बन माइकल जैक्सन जैसा डांस करने लगे मिथुन चक्रवर्ती, देखें थ्रोबैक Video

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com