'फुकरे रिटर्न्स' फिल्म को मिली सफलता से खुश चूचा ने बोली यह बात

By: Priyanka Maheshwari Tue, 12 Dec 2017 7:24:56

'फुकरे रिटर्न्स' फिल्म को मिली सफलता से खुश चूचा ने बोली यह बात

फिल्म 'फुकरे रिटर्न्स' दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया। फिल्म के सारे कलाकार एक बार फिर से 'फुकरे रिटर्न्स' के जरिए दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं। वही फिल्म को मिली सफलता के बाद पुलकित सम्राट, ऋचा चड्ढा और निर्देशक मृगदीप सिंह लांबा समेत फिल्म की पूरी टीम का कहना है कि वे बॉक्स-ऑफिस पर फिल्म की प्रतिक्रिया से बहुत खुश हैं। फिल्म में लोकप्रिय चूचा की भूमिका निभा रहे अभिनेता वरुण शर्मा ने कहा, "मैं बहुत रोमांचित हूं और इस बात को जानकर अच्छा लग रहा है कि फिल्म को अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है। जब दर्शकों से इस तरह की प्रतिक्रिया मिलती है तो बहुत खुशी होती है। इसे शब्दों में व्यक्त करना मेरे लिए मुश्किल हैं। मैं बहुत खुश और अभिभूत हूं।"

निर्देशक लांबा भी फिल्म को मिली सफलता से काफी खुश हैं और अपनी ख़ुशी का इज़हार करतें हुए कहाँ "मैं बहुत खुश और संतुष्ट हूं कि फिल्म ने लोगों का मनोरंजन करने का वादा पूरा किया। दर्शकों ने महज तीन दिनों में ऐसा प्यार दिया, जिससे मैं निशब्द हूं। मुझे खुशी है कि हम उन्हें खुश कर पाए।"

फिल्म में पंडितजी की भूमिका में नजर आए अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने कहा, "खुशी है लोग मेरे किरदार को बहुत पसंद कर रहे हैं। यह टीम वर्क की सफलता है। हम बहुत खुश हैं।"

वही फिल्म की कमाई की बात की जाए तो शुक्रवार को फिल्म ने 8.10 करोड़ रुपए कमाए। जबकि शनिवार को फिल्म ने 11.30 करोड़ रुपए की कमाई की। रविवार को फिल्म ने 12.80 करोड़ कमाए। सोमवार को फिल्म की कमाई का आंकड़ा 5.10 करोड़ रुपए रही। इसी के साथ ही फिल्म की कुल कमाई 37.30 करोड़ रुपए हो चुकी है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com