पहली बार ऋषि के पिता के रूप में नज़र आएंगे अमिताभ
By: Kratika Fri, 19 May 2017 11:57:19
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर की जोड़ी लंबे अर्से बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। लेकिन फिल्म की शूटिंग से पहले दोनों का फर्स्ट लुक सामने आया है। इस तस्वीर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस तस्वीर में अमिताभ और ऋषि दोनों ही बूढ़े दिखाई दे रहे हैं। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसमें अमिताभ और ऋषि पिता और बेटे का रोल प्ले करेंगे। अमिताभ फिल्म में 102 साल होंगे और ऋषि की उम्र 75 साल होगी।
फिल्म की कहानी गुजराती नाटक सौम्या जोशी पर आधारित होगी। ऋषि और
अमिताभ को एक बार फिर साथ लाने का श्रेय उमेश शुक्ला को जाता है। अमित जी और ऋषि जी 26 साल बाद साथ काम कर
रहे हैं।इस फिल्म में दोनों पहली बार गुजराती कैरेक्टर प्ले करने वाले हैं। इस फिल्म की पूरी टीम मई अंत में
मुंबई में शूटिंग शुरू करेगी। इस फिल्म में पिता और बेटे की कहानी को दिखाया
जाएगा। ऋषि भी अमिताभ के साथ दोबारा काम करने को लेकर काफी खुश हैं।