सोनी के शो इंडियन आइडिल को फिर से जज करेंगे अनु मलिक, साथ होंगे नेहा कक्कड और विशाल

By: Geeta Wed, 29 May 2019 5:55:32

सोनी के शो इंडियन आइडिल को फिर से जज करेंगे अनु मलिक, साथ होंगे नेहा कक्कड और विशाल

गत वर्ष सोनी टीवी के सिंगिग रियलिटी शो ‘इडियन आइडिल-10’ को जज करते हुए मी टू कैम्पेन की चपेट में आए संगीतकार अनु मलिक को एक बार फिर से सोनी टीवी अपने इस रियलिटी शो में बतौर जज वापसी करवाने जा रहा है। अनु मलिक इस शो के पहले सीजन से ही जुड़े हुए हैं। रिपोट्र्स के अनुसार, शो के निर्माताओं की अनु मलिक के साथ बातचीत चल रही है। मीटू में नाम आने के बाद अनु मलिक को रियलिटी शो से हटना पड़ा था। गत वर्ष अनु मलिक पर श्वेता पंडित और गायिका सोना महापात्रा सहित चार महिलाओं ने यौन उत्पीडऩ का आरोप लगाया था। सोना महापात्रा ने अनु मलिक पर उनके लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था। श्वेता पंडित का आरोप था कि अनु मलिक ने उनसे काम देने के बदले ‘किस’ की मांग की थी। श्वेता ने ट्विटर पर पोस्ट की गई अपनी कहानी में बताया था कि यह सब साल 2001 में उनके साथ तब हुआ था जब वह सिर्फ 15 साल की थीं। हालांकि, अनु मलिक ने इन सभी आरोपों को नकारा है।

anu malik,indian idol 11,indian idol 10,anu malik indian idol 11,anu malik indian idol,shweta pandit,sona mohapatra ,अनु मालिक,इंडियन आइडिल,नेहा कक्कड,विशाल

कई मीडिया रिपोट्र्स में इस बात का दावा किया गया है कि अब जब मीटू मूवमेंट का मामला ठंडा हो गया है तो शो के मेकर्स एक बार फिर से अनु मलिक को इस सिंगिग रिएलिटी शो का हिस्सा बनाना चाहते हैं। ऐसे में ‘इंडियन आइडिल’ के 11वें सीजन में अनु मलिक जज के तौर पर एक बार फिर से वापसी कर सकते हैं। हालांकि अभी तक निर्माताओं ने इस बात का कोई भी आधिकरिक घोषणा नहीं की है। पिछले शो के बाकी दो जज नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी भी शो का हिस्सा बने ही रहेंगे। अनु मलिक को इस मीटू मूवमेंट से कोई खास फर्क नहीं पड़ा था।

तभी तो अचानक से ‘इंडियन आइडिल’ से निकाले जाने पर इस सिंगर ने कहा था कि, ‘मैं अनु मलिक हूं। मुझे लगता है कि, मुझको इस शो से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए। इस शो की वजह से मैं मेरे काम पर फोकस नहीं कर पा रहा हूं। मेरे इस फैसले से चैनल को भी कोई परेशानी नहीं है।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com