बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

By: Ankur Sat, 09 Dec 2017 1:34:00

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री रेखा से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें

रेखा बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मानी जाती है। रेखा के खूबसूरती के तो सभी दिवाने हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो रेखी की अदाकारी व खूबसूरती का कायल ना हो। उनके बारे में बहुत सी बातें बॉलीवुड के गलियारों में अक्सर होती रहती हैं। एक वक्त था जब उनका नाम बॉलीवुड एक्टर्स से जु़ड़ता रहता था जिनमें अमिताभ बच्चन का नाम सबसे ऊपर है। तो चलिए आज हम आपको आपकी पसंदीदा अभिनेत्री की जिंदगी से जुडे कुछ दिलचस्प FACTS से रूबरू कराते है जो शायद आपने कंही सुने भी नहीं होंगे।

* रेखा के जन्म के समय उनके माता पिता की शादी नहीं हुई थी और उनके पिता ने उनके बचपन में उन्हें अपनी संतान के रूप में स्वीकार नहीं किया था। रेखा को अपने पापा जेमनी गणेशन से कोई प्यार नहीं था। एक साक्षात्कार में रेखा ने कहा था कि "मेरे लिए 'फादर' शब्द का कोई अर्थ नहीं है। मेरे लिए 'फादर' है का मतलब चर्च का 'फादर' है।"

* रेखा को फिल्मों में आने में दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति के कारण उन्हें अभिनय जारी रखना पड़ा।

* रेखा अपनी शुरुआती फिल्मों के दौरान सांवली और मोटी थीं। उनके अनुसार उन्हें अगली डकलिंग (बदसूरत बत्तख का बच्चा) कहा जाता था।

* रेखा हमेशा से दुनिया घुमना चाहती थीं और इसी वजह से वह एयरहोस्टेज बनने का सपना देखती थीं।

facts about rekha,bollywood actress rekha,bollywood news,bollywood gossips ,बॉलीवुड, अभिनेत्री रेखा से जुड़े अनसुने तथ्य

* रेखा ने उद्योगपति मुकेश अग्रवाल से शादी की थी। शादी के मुछ महीनों बाद ही मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी।

* रेखा का नाम संजय दत्त के साथ भी जोड़ा गया, जो उनसे 5 साल छोटे हैं। इस विषय में रेखा ने एक बार कहा थी कि उन्होंने संजय दत्त से दोस्ती अमिताभ बच्चन को जलाने के लिए की थी।

* अमिताभ और रेखा एक-दूसरे के बेहद करीब रहे। अमिताभ की संगत में रेखा की शख्सियत में गजब के परिवर्तन हुए। वे अपने लुक के प्रति सजग हो गईं और जिंदगी को देखने का उनका नजरिया भी बदल गया।

* करियर के शुरुआती दौर में रेखा को तेलुगु की बी और सी-ग्रेड की फिल्मों में भी काम करना पड़ा।

* यश चोपड़ा की 'सिलसिला' अमिताभ और रेखा की एक साथ आखिरी फिल्म थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com