श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला और उलझा, नए सिरे से जांच शुरू

By: Priyanka Maheshwari Tue, 27 Feb 2018 08:48:45

श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला और उलझा, नए सिरे से जांच शुरू

श्रीदेवी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद एक चौकाने वाली बात सामने आई है। रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। फॉरेंसिक रिपोर्ट भी जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट ने श्रीदेवी के हार्ट अटैक आने की बात को झूठा साबित कर दिया है। श्रीदेवी के शरीर में शराब के अंश पाए गए हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामला अब और भी उलझता नजर आ रहा है। पुलिस अभी तक मौत के पूरा घटनाक्रम की पुष्टि नहीं कर पाई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के जारी होने के बाद दुबई पुलिस ने श्रीदेवी की मौत के मामले की नए सिरे से जांच शुरू कर दी है। होटल के जिस कमरे में श्रीदेवी की मौत हुई उस पूरे फ्लोर को सील कर दिया गया है। वहीं, अब पुलिस एक्ट्रेस के फोन रिकॉर्ड को भी ट्रेस करने में लगी है। बोनी कपूर का बयान भी दोबारा लिया गया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों को अपने कब्जे में ले लिया है। हाउसकीपिंग स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है। शव को भारत लाने के लिए जिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट की जरूरत है वह अब जांच पूरी होने के बाद ही मिलेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक शराब के नशे में श्रीदेवी अपना संतुलन खो बैठीं और सीधे बाथटब में जाकर गिर गईं। इसी बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह ने चौंकाने वाला बयान दिया है। अमर सिंह ने कहा कि श्रीदेवी को उन्होंने कभी शराब पीते नहीं देखा। उन्होंने कहा, 'श्रीदेवी कभी-कभी वाइन पीती थीं।' बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रीदेवी का निधन शनिवार शाम (24 फरवरी) को दुबई के होटल में हुआ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com