कंगना रनौत के बाद बॉलीवुड दीवा डायना पेंटी का कांस में डेब्यू, रेड कार्पेट पर उतरने से पहले की तस्वीर वायरल

By: Geeta Sat, 18 May 2019 5:59:17

कंगना रनौत के बाद बॉलीवुड दीवा डायना पेंटी का कांस में डेब्यू, रेड कार्पेट पर उतरने से पहले की तस्वीर वायरल

पिछली 14 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल अपनी चकाचौंध से दुनिया को रोशन कर रहा है। इस फेस्टिवल में हॉलीवुड के साथ-साथ बॉलीवुड की दीवाएँ भी अपनी खूबसूरती और फैशन का प्रदर्शन करती हैं। कांस 2019 में अब तक बॉलीवुड की ओर से प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण, कंगना रनौत और हिना खान का रेड कार्पेट पर ग्लैमरस लुक दिख चुका है। अब इस लिस्ट में डायना पेंटी का नाम भी शामिल होने जा रहा है। डायना पेंटी इस बार कान्स 2019 में अपना डेब्यू भी करेंगी। कान्स 2019 रेड कार्पेट पर वॉक से पहले डायना पेंटी की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां डायना डेब्यू के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रही हैं। डायना पेंटी इस इंटरनेशनल रेड कार्पेट के लिए डिजाइनर सेलिया क्रिथारिओटी की गोल्डेन ड्रेस में नजर आएंगी। फ्रिंजेज वाले इस गोल्डेन ड्रेस में वो खूबसूरत दिख रही हैं। इसे उन्होंने गोल्डेन बूट्स और सेंटर पार्टिंग के साथ पिन-स्ट्रेट हेयरस्टाइल से पेयर किया है।

diana penty,diana penty cannes debut,diana penty at cannes,bollywood at cannes,diana penty looks,diana penty at cannes red carpet,diana penty red carpet looks,diana penty mini dress,diana penty at chopard,chopard,cannes,cannes 2019,celb style,celeb fashion ,डायना पेंटी,कान्स 2019,कान्स 2019  रेड कार्पेट

अपनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने बोल्ड की जगह मिनिमल लुक चुना जो उनके इस गोल्डेन ड्रेस के साथ पूरी तरह कॉन्प्लीमेंट कर रहा था। डायना पेंटी के इस स्टाइलिश लुक का क्रेडिट जाता है स्टाइलिस्ट नमिता एलेक्जेंडर को। रेड कार्पेट के लिए उनका ये लुक परफेक्ट चॉइस है। डायना पेंटी का यह ग्लैमरस लुक देखकर कहा जा सकता है कि वह अपने पहले लुक से ही सबको अपना दीवाना बनाने में सफल होंगी।

बात करें डायना पेंटी के बॉलीवुड में वर्क फ्रंट की तो हाल ही में निर्माता निर्देशक दिनेश विजान ने उन्हें अपनी अगली फिल्म ‘शिद्दत’ में मौहित रैना के अपोजिट साइन किया है। यह दो कपल्स की प्रेम कहानी है जिसमें दूसरे कपल के रूप में सन्नी कौशल औ राधिका मदान नजर आएंगे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com