IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले 5 खिलाड़ी

By: Kratika Tue, 12 Dec 2017 5:35:57

IPL में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले  5 खिलाड़ी

आईपीएल एक देश के खिलाडियों के लिए एक ऐसा प्लेटफार्म हैं जहां आप अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। आईपीएल में हमेशा ही कम उम्र के नए और उभरते चेहरों को मौका दिया गया है। कई खिलाडियों को आईपीएल से ही टिकट टू इंडियन क्रिकेट टीम मिला हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे ही खिलाडियों की जानकारी इस खेल के इतिहास में सबसे कम उम्र में आगाज करने वाले खिलाडी हुए हैं। जो भविष्य में बड़े खिलाड़ी बन सकते हैं साथ ही कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो अब तक उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।

cricketers,ipl,players debut with ipl,cricket news

* ईशान किशन :
इन्होंने 2016 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम की कमान संभाली थी। हालांकि उन्होंने अपने बल्ले से सबको निराश किया था और टीम फाइनल में वेस्ट इंडीज से हार गई थी। उस वक्त उनकी उम्र 17 साल और 268 दिन थे। उस समय वह आईपीएल में आगाज करने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी थे, फिलहाल वह पांचवे हैं।

cricketers,ipl,players debut with ipl,cricket news

* राहुल चाहर :
राजस्थान के युवा लेग स्पिनर राहुल चाहर तेज गेंदबाज दीपक चाहर के छोटे भाई हैं। 2017 आईपीएल ऑक्शन में राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइज पर खरीदा। अपने डेब्यू मैच में 17 साल और 242 दिन की उम्र में राहुल ने हाशिम अमला जैसे धुरंधर बल्लेबाज का शिकार किया। हालांकि राहुल के लिए ये अभी सिर्फ शुरुआत है और आईपीएल में फिलहाल वो टीम से अंदर बाहर होते रहते हैं। लेकिन राहुल के जज्बे को देखकर उनका भविष्य उज्जवल नजर आता है।

cricketers,ipl,players debut with ipl,cricket news

* वॉशिंगटन सुंदर :
तमिलनाडु का यह अॉल राउंडर अब तीसरा सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाला खिलाड़ी है। उन्होंने पहला मैच आरपीएस की तरफ से मौजूदा चैम्पियन सनसाइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच खेला था। 17 साल और 199 दिनों की उम्र में कप्तान स्टीवन स्मिथ द्वारा उन्हें गेंद देना ही दिखाता है कि उन्हें इस नए खिलाड़ी पर कितना विश्वास है।

cricketers,ipl,players debut with ipl,cricket news

* प्रदीप सांगवान :
प्रदीप सांगवान आईपीएल में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। प्रदीप ने 17 साल 179 दिन की उम्र में पदार्पण किया था। दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी रह चुके हैं। विराट कोहली की कप्तानी में प्रदीप ने अंडर वर्ल्ड कप में प्रदीप में टूर्नामेंट में 8 विकेट चटका

cricketers,ipl,players debut with ipl,cricket news

* सरफराज खान :
आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में आगाज करने वाले पहले खिलाड़ी हैं। महज 17 साल और 177 दिनों में आईपीएल खेलने वाले सरफराज मुंबई में पैदा हुए थे। 2015 के आईपीएल में उन्होने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी की तरफ से खिलते हुए महज 21 गेंदों में 45 रन ठोक डाले थे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com