Confirm : अफवाहों को लगा विराम सलमान ही करेंगे रेमो की 'डांसिंग डैड'

By: Priyanka Maheshwari Sun, 10 Dec 2017 08:55:41

Confirm : अफवाहों को लगा विराम सलमान ही करेंगे रेमो की 'डांसिंग डैड'

बॉक्स ऑफिस पर दो सफलतम फिल्म 'एबीसीडी' और 'एबीसीडी-2' देने वाले कोरियोग्राफर से निर्देशक बने रेमो डिसूजा इन दिनों सलमान खान को लेकर रेस-3 बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग यूनिट को इस फिल्म के एक अन्य अदाकार अनिल कपूर ने हाल में ज्वाइन किया है। इस बात की जानकार स्वयं सलमान खान ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करके दी थी, जिसमें सलमान खान के साथ अनिल कपूर और रमेश तौरानी नजर आ रहे हैं।

शनिवार 9 दिसम्बर को सलमान खान कैटरीना कैफ के साथ अपनी आगामी प्रदर्शित होने वाली फिल्म 'टाइगर जिंदा है' के प्रमोशन के लिए रेमो डिसूजा के रियलिटी डांस शो 'डांस चैम्पियन' पर पहुँचे। इस शो में वे मेहमान निर्णायक के रूप में थे। सलमान खान ने शो के प्रतिभागियों की नृत्य शैली की जहाँ जमकर तारीफ की, वहीं दूसरी ओर उन्होंने यह कहकर उन अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया जिनमें कहा जा रहा था कि रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनने वाली ''डांसिंग डैड' नामक फिल्म को करने से सलमान खान ने इंकार कर दिया है।

सलमान खान ने कहा कि वे रेमो के साथ 'रेस-3' के बाद एक और फिल्म करने जा रहे हैं जो पूरी तरह से नृत्य पर आधारित है। इस फिल्म के लिए मुझे समय की आवश्यकता थी, जिसके चलते इसे एक वर्ष आगे कर दिया गया है। इस एक वर्ष में रेमो मुझे नृत्य की बारीकियाँ सिखायेंगे, जो फिल्म के किरदार के लिए बेहद जरूरी हैं।

सलमान खान के बयान से इस बात की पुष्टि हो गई है कि 'डांसिंग डैड' सलमान खान के साथ ही बनेगी किसी और के साथ नहीं। कुछ समय पूर्व इस फिल्म में वरुण धवन के होने के समाचार आ रहे थे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com