फिल्म की पहले दिन की कमाई को 18 प्रतिशत प्रभावित करता है यूट्यूब, बढ रहा है असर

By: Geeta Wed, 09 Jan 2019 1:31:46

फिल्म की पहले दिन की कमाई को 18 प्रतिशत प्रभावित करता है यूट्यूब, बढ रहा है असर

ऑर्मेक्स मीडिया ने एक रिपोर्ट जारी की है। फिल्म के पक्ष में माहौल बनाने में और उसकी चर्चा बढाने में फेसबुक और यूट्यूब सबसे ज्यादा कारगर साबित होते हैं। पहले दिन की कमाई पर है इसका किस प्रकार से असर होता है, आइए डालते हैं एक नजर—

फेसबुक + इंस्टाग्राम — 21 प्रतिशत
यूट्यूब — 18 प्रतिशत
दूरदर्शन, टीवी चैनल — 13 प्रतिशत
सिनेमाघर में विज्ञापन — 9 प्रतिशत

अपील पॉवर

यूट्यूब — 15 प्रतिशत
फेसबुक — 12 प्रतिशत
दूरदर्शन, टीवी चैनल — 9 प्रतिशत
ट्विटर — 7 प्रतिशत

इन यूट्बर्स के पास आ रहे दिग्गज सितारे

bollywood,movie promotion,social media,youtube,facebook,instagram ,बॉलीवुड,यूट्यूब ,आशीष चंचलानी,जाकिर खान,प्रजाक्ता कोली

आशीष चंचलानी

चैनल —
आशीष चंचलानी वाइन्स
दो वीडियोज पर व्यू — 3.1 करोड
चैनल सब्सक्राइबर्स — 91 लाख

चैनल पर अक्षय कुमार और शाहिद कपूर अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए आ चुके हैं। जहाँ अक्षय अपनी फिल्म गोल्ड के प्रमोशन के लिए आये थे, वहीं शाहिद ने बत्ती गुल मीटर चालू फिल्म का प्रमोशन किया।

bollywood,movie promotion,social media,youtube,facebook,instagram ,बॉलीवुड,यूट्यूब ,आशीष चंचलानी,जाकिर खान,प्रजाक्ता कोली

जाकिर खान

चैनल — जाकिर खान
वीडियो पर व्यू — 26 लाख
चैनल सब्सक्राइबर्स — 32 लाख

स्टैंडअप कॉमेडियन जाकिर खान के यूट्यूब चैनल पर इरफान खान अपनी फिल्म करीब-करीब सिंगल के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे। चैट शो फॉर्मेट के इस वीडियो में जाकिर ने भी अमेजन प्राइम के अपने शो का प्रमोशन किया।

bollywood,movie promotion,social media,youtube,facebook,instagram ,बॉलीवुड,यूट्यूब ,आशीष चंचलानी,जाकिर खान,प्रजाक्ता कोली

प्रजाक्ता कोली

चैनल — मोस्टलीसेन
3 वीडियोज पर व्यू — 85 लाख
चैनल सब्सक्राइबर्स — 30 लाख

प्रजाक्ता के चैनल पर सैफ अली खान फिल्म बाजार और काजोल हेलिकॉप्टर ईला के प्रमोशन के लिए आई थीं। आयुष्मान खुराना भी अंधाधुन के प्रमोशन के लिए आ चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com