ट्रेलर रिव्यू : ‘अक्टूबर’ से महसूस हुआ मखमली सर्दी का ‘अहसास’

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Mar 2018 11:40:18

ट्रेलर रिव्यू : ‘अक्टूबर’ से महसूस हुआ मखमली सर्दी का ‘अहसास’

शूजित सरकार के निर्देशन में बनी वरुण धवन और बनिंता सिंधू अभिनीत फिल्म ‘अक्टूबर’ का ट्रेलर आज जारी हुआ है। इस ट्रेलर को देखने के बाद मन में मखमली सर्दी का ‘अहसास’ हुआ। मसाला फिल्मों से इतर फिल्म बनाने वाले शूजित सरकार ने अपनी पिछली फिल्मों ‘विक्की डोनर’, ‘पीकू’, ‘पिंक’ के जरिए बॉलीवुड में एक अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों में कहानी नाम की कोई चीज नहीं होती है। उनकी फिल्मों में फीलिंग ‘अहसास’ होता है जिसे सिर्फ महसूस किया जा सकता है।

अक्टूबर भी इसी तरह की प्रेम कहानी है, जिसमें नायक-नायिका का प्यार उन दोनों को सिर्फ इस बात का अहसास करवाता है कि उन्हें एक दूसरे से प्रेम है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।

bollywood,varun dhawan,october,october trailer ,बॉलीवुड,वरुण धवन,बनिंता सिंधू,अक्टूबर,अक्टूबर ट्रेलर

फिल्म के ट्रेलर और पोस्टरों से स्पष्ट झलकता है कि यह फिल्म शुरूआती सर्दियों का मखमली अहसास है। ‘अक्टूबर’ वो महीना है जिसमें हल्की-हल्की गुलाबी ठंड शुरू होती है। फिल्म का ट्रेलर दिलचस्प है। यह वरुण धवन के करियर में अलग मुकाम रखेगी इसमें कोई शक नहीं है। वरुण धवन ने गहराई से किरदार के भावों को अपने चेहरे पर व्यक्त किया है। बनिता संधू खूबसूरत हैं और उनका अभिनय पक्ष भी मजबूत नजर आ रहा है।

शूजित सरकार की के लिए उनकी दो फिल्में विक्की डोनर और पीकू लिखने वाली जूही चतुर्वेदी ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है। वे अलग हटकर सोचती और लिखती हैं। ऐसा ही ‘अक्टूबर’ में है। ट्रेलर पूरी तरह से दर्शकों को अपने साथ बहा ले जाता है। फिल्म का कथानक जितना सशक्त है उतना ही उसका फिल्मांकन भी खूबसूरत है। सितारों का अभिनय लाजवाब है।

निश्चित रूप से यह फिल्म इस फिल्म की सौ करोड़ी फिल्म साबित होगी। हालांकि तब आईपीएल का खुमार होगा इसके बावजूद दर्शक इस फिल्म के बारे में सुनकर इसे देखने को लालायित होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com