रिलीज़ हुआ ‘टोटल धमाल’ का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर, 18 साल बाद बनी अनिल कपूर- माधुरी दीक्षित की जोड़ी

By: Priyanka Maheshwari Mon, 21 Jan 2019 5:59:42

रिलीज़ हुआ ‘टोटल धमाल’ का कॉमेडी से भरपूर ट्रेलर, 18 साल बाद बनी अनिल कपूर- माधुरी दीक्षित की जोड़ी

मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इंद्र कुमार (Indra Kumar) के डायरेक्शन वाली 'धमाल' सीरीज की ये तीसरी फिल्म है। कॉमेडी और एडवेंचर से भरपूर ये फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, रितेश देशमुख, अरशद वारसी, जावेद जाफरी , संजय मिश्रा और पीतोबाश नजर आंगे। ट्रेलर देखकर कहा जा सकता है कि ये फिल्म दर्शकों को कॉमेडी का भरपूर डोज देगी। इस बार धमाल का मजा तिगुना होने वाला है, और कोबरा, वनमानुष से लेकर बब्बर शेर तक फिल्म में सबकुछ नजर आने वाला है।

bollywood,total dhamaal,total dhamaal trailer,ajay devgn,madhuri dixit,anil kapoor,indra kumar ,बॉलीवुड,टोटल धमाल,अजय देवगन,अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित,इंद्र कुमार

कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' का धमाल भरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, और रिलीज होते ही छा गया है। फिल्म का ट्रेलर बहुत ही मस्ती भरा है और इसमें कॉमेडी का भरपूर छौंक भी है। 'टोटल धमाल (Total Dhamaal)' में इस बार 50 करोड़ की रकम के लिए सर्च ऑपरेशन होगा। इसके लिए सभी के बीच जनकपुर पहुंचने की होड़ लगी है। पैसे पाने की इस अफरा तफरी में सभी की जिंदगी क्रेजी एडवेंचर्स राइड से गुजरेगी। उनका सामना जंगल में शेर-चिम्पैंजी से होता है तो कभी वे हवा-रेगिस्तान में फंस जाते हैं। चंकी पांडे के ब्रेनलेस कॉमेडी पंच हंसने को मजबूर करते हैं।

bollywood,total dhamaal,total dhamaal trailer,ajay devgn,madhuri dixit,anil kapoor,indra kumar ,बॉलीवुड,टोटल धमाल,अजय देवगन,अनिल कपूर,माधुरी दीक्षित,इंद्र कुमार

सालों बाद किसी फिल्म में राम-लखन और बेटा जैसी फिल्मों में में नजर आई सुपरहिट जोड़ी माधुरी दीक्षित-अनिल कपूर साथ होंगे। मूवी लवर्स दोनों को पर्दे पर देखने के लिए बेसब्र हैं। माधुरी को कॉमिक रोल में देखना फैंस के लिए ट्रीट है। इस बार कॉमेडी के अलावा मूवी में हैरतअंगेज स्टंट सीन्स भी नजर आएंगे। साथ ही धमाल सीरीज में गोलमाल फेम अजय देवगन की एंट्री इसे सबसे ज्यादा खास और ग्रैंड बनाती है। ट्रेलर देखकर उम्मीद की जा रही है कि ये धमाल फ्रेंचाइजी की सबसे सफल मूवी साबित होगी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com