इस खास अंदाज में टाइगर श्राफ ने ऋतिक रोशन को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो हुआ वायरल

By: Priyanka Maheshwari Thu, 10 Jan 2019 5:31:30

इस खास अंदाज में टाइगर श्राफ ने ऋतिक रोशन को दी जन्मदिन की बधाई, वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के टॉप मोस्ट चार्मिंग हीरो ऋतिक रोशन आज अपना 45वां जन्मदिन मना रहे हैं। 10 जनवरी 1974 को मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन और पिंकी रोशन के घर ऋतिक का जन्म हुआ था। ऋतिक रोशन एक बेहतरीन डांसर हैं और टाइगर श्रॉफ ऋतिक को अपना गुरु मानते है। तो फिर अपने गुरु के जन्मदिन पर टाइगर ने ऋतिक की पहली फिल्म के हिट नंबर 'एक पल का जीना' सॉन्ग पर डांस करके उन्हें बधाई दी है। टाइगर ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। टाइगर के साथ इस वीडियो में उनके डांस पार्टनर पीयूष और उनके साथी नजर आ रहे हैं। टाइगर के इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 1 लाख से ज्यदा लोग देख चुके हैं।

bollywood,tiger shroff,Hrithik Roshan,hrithik roshan birthday,tiger shroff dance video ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,ऋतिक रोशन

एक्स वाइफ सुजैन ने लिखा इमोशनल मैसेज

ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बर्थडे के मौके पर उनकी एक्स वाइफ सुजैन खान ने ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल मैसेज लिखा है। उन्होंने ऋतिक रोशन को अपना एक अच्छा साथी बताया है, जो हमेशा के लिए साथ है। ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के बर्थडे पर सुजैन खान ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के टाइमलाइन पर कई तस्वीरें शेयर की और उन्होंने लिखा, ''मेरे सबसे अच्छे दोस्त (BFF) को जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां। हमेशा कामयाबी की नई सीढ़ियां चढ़ो।'' इस मैसेज के साथ सुजैन ने अपने साथ ऋतिक रोशन की कई तस्वीरें भी शेयर की है। ऋतिक और सुजैन को अक्सर इवेंट पर एक साथ देखा गया है।

bollywood,tiger shroff,Hrithik Roshan,hrithik roshan birthday,tiger shroff dance video ,बॉलीवुड,टाइगर श्रॉफ,ऋतिक रोशन

बॉक्स ऑफिस पर साबित हुए 'काबिल'

ऋतिक रोशन जल्द ही फिल्म 'सुपर 30' में नजर आएंगे और इस फिल्म में वह गणितिज्ञ के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी बिहार के आनंद कुमार के जीवन पर आधारित है। ऋतिक ने कई जबरदस्त फिल्में की जिसमें 'फिजा', 'यादें', 'आप मुझे अच्छे लगने लगे', 'न तुम जानो न हम', 'मुझसे दोस्ती करोगे' और 'मैं प्रेम की दीवानी हूं' लेकिन पिता राकेश रोशन के साथ ऋतिक की फिल्म 'कोई मिल गया' ने उनके करियर की तस्वीर बदल दी। इसके बाद ऋतिक ने बैक टू बैक 'धूम-2', 'अग्निपथ', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' और 'बैंग-बैंग' जैसी हिट फिल्में दीं। ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' को भी फैंस खूब पसंद किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com