‘ठाकरे’ से बडा स्टार कोई नहीं: आमिर खान

By: Geeta Tue, 08 Jan 2019 12:52:06

‘ठाकरे’ से बडा स्टार कोई नहीं: आमिर खान

बाल ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ 25 जनवरी को रिलीज हो रही है। ये फिल्म बाला साहेब की जन्मदिन के मौके पर रिलीज होगी। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने धमकी दी है कि वह किसी दूसरी फिल्म को इस फिल्म के साथ रिलीज नहीं होने देंगें। शिवसेना कार्यकर्ताओं के इस बयान पर विपक्ष ने उन्हें आड़े हाथ लिया है। इसी दिन कंगना रनौत अभिनीत ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ का प्रदर्शन होने जा रहा है। इसके साथ ही पहले इमरान हाशमी की फिल्म ‘चीट इंडिया’ का प्रदर्शन भी हो रहा था लेकिन फिर उन्होंने अपनी फिल्म को एक सप्ताह पहले प्रदर्शित करने की घोषणा की। अब यह फिल्म 18 जनवरी को प्रदर्शित हो रही है।

bollywood,balasaheb thackrey,thackrey movie,aamir khan,shivsena,cheat india ,बॉलीवुड,बाल ठाकरे,शिवसेना,आमिर खान,शिवसेना

वहीं फिल्म अभिनेता आमिर खान ने इस फिल्म पर अपनी एक अलग ही राय रखी है। पत्रकार परिषद में बोलते हुए आमिर ने कहा कि महाराष्ट्र में बाला साहेब ठाकरे से बड़ा स्टार कोई नही हैं। कोई भी निर्माता कभी भी अपना बिजनेस देखता है। इतनी बडी फिल्म आती है तो कोई भी अपना नुकसान नहीं होने देगा। बाला साहेब की फिल्म के साथ कोई क्लैश नहीं चाहता होगा, यह बहुत नेचुरल सी बात है।

bollywood,balasaheb thackrey,thackrey movie,aamir khan,shivsena,cheat india ,बॉलीवुड,बाल ठाकरे,शिवसेना,आमिर खान,शिवसेना

दूसरी तरफ, राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रवक्ता नवाब मलिक ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा की, इमरान हाशमी की ‘चीट इंडिया’ फिल्म की तारीख में बदलाव होने से यह साबित होता है कि फिल्म के निर्माताओं पर शिवसेना का दबाव था। शिवसेना को लगता है कि दूसरी फिल्म रिलीज न हो तो बेहतर यह है कि सब सिनेमा थिएटर उन्हें बुक करने चाहिए। लेकिन किसी पर दबाव बनाना गलत है। बाला साहेब ठाकरे की 23 जनवरी को जयंती है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com