‘हराम की नौकरी जी का जंजाल’, बेहतरीन संवादों का संगम होगी ‘सोन चिड़िया’

By: Geeta Tue, 08 Jan 2019 2:36:15

‘हराम की नौकरी जी का जंजाल’, बेहतरीन संवादों का संगम होगी ‘सोन चिड़िया’

कल अभिषेक चौबे की नई फिल्म ‘सोन चिड़िया’ का ट्रेलर जारी हुआ है। जब से यह ट्रेलर जारी हुआ है जब से यह सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहा है। दर्शक इस ट्रेलर को देखकर फिल्म के बारे में अनुमान लगाने लगे हैं। पिछले चौबीस घंटों में इस ट्रेलर को यू ट्यूब पर 27,25,294 बार देखा जा चुका है। दर्शकों को जहाँ सितारों का अभिनय पसन्द आ रहा है, वहीं दूसरी ओर ट्रेलर में बोले में संवाद भी उन्हें आकर्षित कर रहे हैं। वैसे इस फिल्म को एक रोचक टैग लाइन दी गई है, ‘बैरी बेईमान, बागी सावधान’।

ट्रेलर में सुशांत सिंह राजपूत, भूमि पेडनेकर और मनोज वाजपेयी चंबल के डकैत के किरदार में दिखाई दे रहे हैं, वहीं अभिनेता आशुतोष राणा पुलिस अधिकारी की भूमिका में हैं। ‘इश्किया’, ‘डेढ इश्किया’ और ‘उडता पंजाब’ जैसी फिल्में बनाने वाले अभिषेक चौबे ने इस फिल्म को निर्देशित किया है। फिल्म का निर्माण रॉनी स्क्रूवाला ने किया है, जिन्होंने गत वर्ष सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ दी थी।

bollywood,sushant singh rajput,son chiraiya,son chiraiya dialogues ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,सोन चिड़िया

2 मिनट 43 सैकंड के इस ट्रेलर में चंबल की कहानी को दिखाया गया है। सुशांत सिंह राजपूत का लुक इससे पहले कभी भी इस तरह का नहीं दिखा। बताया जा रहा है कि रॉनी स्क्रूवाला की यह फिल्म चंबल के डकैत मानसिंह के गैंग की कहानी को परदे पर दर्शकों के सामने दिखायेगा। आइए डालते हैं एक नजर उन संवादों पर जो ट्रेलर के जरिये दर्शकों को अपनी एक बानगी दिखाने के साथ फिल्म में और कई ऐसे संवादों का संकेत दे रहे हैं—

1. हराम की नौकरी जी का जंजाल।
2. गैंग से तो भाग लूंगा वकील, लेकिन अपने आप से कैसे भागूंगा।
3. गैंग से भागने वाले के लिए पूरा बीहड छोटा पड जाता है।
4. सरकारी गोली से कोई गवाह मरे हैं, इनके तो वादों से मरे हैं सब।
5. डर लग रहा है मरने से। एक जन्म निकल गया इन बीहडों में दद्दा, अब मरने से काहे डरेंगे।
6. बागी का काम है अपना धरम निभाना, बाकी सब माई के ऊपर है।
7. सरेंडर के बाद जेल में मटन देंगे।
8. जनाब का फरमान है चंबल साफ करने का, वही कर रहा हूँ।
इन संवादों के अतिरिक्त फिल्म में गालियों की भरमार नजर आती है। वैसे अभिषेक चौबे पहले भी अपनी फिल्मों में इन गालियों का इस्तेमाल कर चुके हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com