फिर शुरू हुई सुशांत की ‘किजी और मैनी’, मीटू के चलते रुका था काम

By: Geeta Wed, 09 Jan 2019 3:48:38

फिर शुरू हुई सुशांत की ‘किजी और मैनी’, मीटू के चलते रुका था काम

गत सोमवार को सुशांत सिंह राजपूत की फरवरी 8 को प्रदर्शित होने वाली फिल्म सोन चिडिया का ट्रेलर जारी हुआ, जिसकी सब तरफ वाहवाही हो रही है। एक तरफ जहाँ सुशांत की फिल्म के ट्रेलर को लेकर चर्चाएं हो रही थीं, वहीं दूसरी ओर सुशांत सिंह ने सोमवार को ही मीटू मामले में बडा बयान दे डाला।

मीटू को लेकर सुशांत सिंह का कहना है कि इस मामले की हकीकत अगले 3-4 महीनों में सबके सामने होगी। ज्ञातव्य है कि कुछ महीनों पहले सुशांत पर फिल्म ‘किजी और मैनी’ की को स्टार संजना सांघी के साथ कथित नजदीकी बढाने के आरोप लगे थे। साथ ही, फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबडा भी एक अन्य मीटू मामले में फंसे थे। मगर ‘इंटरनल कोर कमिटी’ ने उन्हें बेकसूर पाया। अब वे फिर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। आज बुधवार से फिल्म की पूरी कास्ट पेरिस में इस फिल्म की अन्तिम शेड्यूल की शूटिंग शुरू कर रही है।

bollywood,sushant singh rajput,kizie aur manny,kizie aur manny shooting started ,बॉलीवुड,सुशांत सिंह राजपूत,किजी और मैनी

मुकेश छाबडा ने बॉलीवुड में स्वयं को कास्टिंग निर्देशक के तौर पर स्थापित किया है, जो यह तय करता है कि किस फिल्म के किस किरदार के लिए कौन सा अभिनेता या अभिनेत्री उचित रहेंगे। ‘किजी और मैनी’ उनके निर्देशन में बनने वाली पहली फिल्म है। सुशांत सिंह राजपूत को फिल्मों में लाने का श्रेय मुकेश छाबडा को ही जाता है, जिन्होंने अभिषेक कपूर को ‘काई पो छै’ के लिए सुशांत सिंह राजपूत का नाम सुझाया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com